---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कितनी है अरिजीत सिंह की नेटवर्थ? 1 लाइव शो के करते हैं करोड़ों चार्ज; लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन

Arijit Singh: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. अब सिंगर किसी अपकमिंग फिल्म में अरिजीत सिंह की आवाज में गाना नहीं सुनाई देगा. इसके बाद से सिंगर की नेटवर्थ भी सुर्खियों में आ गई है. चलिए आपको भी बताते हैं अरिजीत सिंह कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 28, 2026 07:53
Arijit singh networth
अरिजीत सिंह हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक

Arijit Singh: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने कई फिल्मों में गाना देकर ऑडियंस के दिल में जगह बनाई है. किसी भी गाने में जान कैसे डाली जाती है ये अरिजीत सिंह को बखूबी आता है. वहीं अब सिंगर ने पोस्ट जारी कर प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया से रिटायरमेंट ले लिया है, जिससे उनके फैंस का दिल भी टूट गया है. अब सिंगर के फैंस को किसी नई फिल्म में अरिजीत सिंह की आवाज नहीं सुनाई देगी. संन्यास की अनाउंसमेंट के बाद से ही सिंगर की लाइफ भी चर्चाओं में आ गई है. लोग जानना चाहते हैं कि अरिजीत सिंह की नेटवर्थ कितनी है. चलिए आपको भी बताते हैं अरिजीत सिंह कितने अमीर हैं?

आवाज से बनाया दीवाना

अरिजीत सिंह उन सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो कई भाषाओं में गा चुके हैं. सिंगर ने हिंदी, बंगाली, मराठी और तेलुगु  जैसी कई भाषाओं में 300 से ज्यादा गानों गाकर ऑडियंस का दिल जीता है. ‘धुरंधर’ के ‘गहरा हुआ’, ‘एनिमल’ के ‘सतरंगा’, ‘डंकी’ का ‘ओ माही’, ‘लापता लेडी’ का ‘सजनी’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे गानों से अरिजीत सिंह ने म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी बादशाहत कायम रखी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 476 मिलियन व्यूज वाला वो गाना, जिससे रातों-रात सुपरस्टार बने अरिजीत सिंह, 12 साल पहले हुआ था रिलीज

कितनी है नेटवर्थ?

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अरिजीत सिंह 414 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. प्लेबैक सिंगिंग, लाइव कॉन्सर्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट से सिंगर ने ये कमाई की है. रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगर की सालाना इनकम 70 करोड़ है. अरिजीत सिंह अपने लाइव कॉन्सर्ट से काफी ज्यादा कमाई करते हैं. सिंगर 2 घंटे के कॉन्सर्ट के लिए अरिजीत सिंह 14 करोड़ रुपये लेते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं अरिजीत सिंह की पहली बीवी? जिनकी कभी, कहीं नहीं होती कोई चर्चा

कार कलेक्शन और फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक गाना गाने के लिए अरिजीत सिंह 1.5 करोड़ से 2 करोड़ तक की रकम लेते हैं. साथ ही मुंबई के वर्सोवा की एक बिल्डिंग में 4 अपार्टमेंट के मालिक हैं. वहीं सिंगर के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. इनमें 1.8 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग, हमर एच3 और 57 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज शामिल हैं. इतनी संपत्ति के बाद भी अरिजीत सिंह सादा जीवन जीते हैं और सिंपल कपड़े पहनते हैं. ये ही वजह है कि आज वो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

First published on: Jan 28, 2026 07:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.