Arbaaz Khan Confirm Sshura Khan Pregnancy: बॉलीवुड की खान फैमिली में एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है। अरबाज खान ने कंफर्म कर दिया है कि वह जल्द ही दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। जाहिर है कि अरबाज खान पहले से 22 साल के बेटे अरहान खान के पिता हैं। पहली वाइफ मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के कई साल बाद अरबाज ने 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी रचाई थी।
अरबाज खान ने किया कंफर्म
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अरबाज खान ने वाइफ शूरा खान की पहली प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात की। पहली बार इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए अरबाज ने कहा कि ‘हां, ऐसा है। मैं इस खबर से मना नहीं कर रहा हूं। ये कुछ ऐसी चीज है, जो बाहर आ चुकी है। इसके बारे में मेरी फैमिली को पता है। लोगों को पता है। ये काफी स्पष्ट भी है।’
यह भी पढ़ें: Ishita Dutta और Vatsal Sheth दोबारा बने पेरेंट्स, कपल के घर आई नन्ही परी
अरबाज खान ने आगे कहा कि उनकी और शूरा खान की लाइफ में बहुत ही रोमांचक समय आया है। दोनों ही काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। एक्टर ने कहा कि ‘मैं और शूरा अपनी लाइफ में इस नई जिंदगी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पिता बनने को लेकर नर्वस हैं? इस पर एक्टर ने कहा कि ‘हर किसी के साथ ऐसा होता है। कोई भी इंसान ऐसा फील कर सकता है।’
नई जिम्मेदारी के एक्साइटेड हैं एक्टर
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं भी कुछ वक्त के बाद पिता बनने वाला हूं। ये मेरे लिए एक नई फीलिंग है। मैं एक्साइटेड हूं। खुश हूं और आगे की ओर देख रहा हूं। ये मुझे नई जिम्मेदारी का एहसास करवा रहा है। मुझे ये पसंद है।’
दूसरी बार पिता बनेंगे अरबाज
गौरतलब है कि शूरा खान की प्रेग्नेंसी को लेकर पिछले काफी वक्त से गॉसिप गलियारों में चर्चा चल रही थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अरबाज खान जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। हालांकि इन खबरों पर अरबाज और शूरा ने चुप्पी साध रखी थी। अब फाइनली अरबाज खान ने इस गुड न्यूज को कंफर्म कर दिया है।