---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इस एक्टर ने 1996 में किया था डेब्यू, पहली पत्नी से तलाक और जवान बेटे का बाप… 58 साल की उम्र में फिर पिता बनने को है तैयार

Happy Birthday Arbaaz Khan: सलमान खान के भाई अरबाज खान 4 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस खास मौके पर सभी अरबाज को जमकर विशेज भेज रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 3, 2025 21:08
Arbaaz Khan
Arbaaz Khan का बर्थडे। image credit- instagram

Happy Birthday Arbaaz Khan: सलमान खान के भाई अरबाज खान अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। अरबाज खान लंबे वक्त से चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि वो एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं। अरबाज खान अक्सर अपनी दूसरी वाइफ शूरा खान के साथ स्पॉट किए जाते हैं। जब भी कपल साथ आता है, तो बेहद लाइमलाइट चुराता है। 4 अगस्त को अरबाज खान का बर्थडे है। इस मौके पर हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…

4 अगस्त को अरबाज का बर्थडे

अरबाज खान का पूरा नाम अरबाज सलीम अब्दुल रशीद खान है। 4 अगस्त को अरबाज का जन्म हुआ है। अरबाज के जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें खूब विशेज भेजते हैं। अरबाज खान ने साल 1996 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई लीड और स्पोर्टिंग लीड रोल निभाए हैं। अरबाज खान ने अरबाज खान प्रोडक्शंस के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म निर्माण में कदम रखा था।

---विज्ञापन---

2017 में अरबाज-मलाइका का तलाक

अरबाज ने हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है। करियर में सफल होने के बाद अरबाज खान ने साल 1998 में मॉडल और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। हालांकि, दोनों की शादी नहीं चल सकी और 28 मार्च 2016 को दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। इस शादी से अरबाज और मलाइका का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है। 2017 में ऑफिशियली दोनों का तलाक हो गया था।

---विज्ञापन---

दोबारा पिता बनने वाले हैं अरबाज

इसके कई सालों बाद अरबाज खान की लाइफ में फिर से प्यार ने दस्तक दी। अरबाज ने 24 दिसंबर 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी। शादी के दौरान कपल ने खूब लाइमालइट चुराई थी। अब अरबाज खान और शूरा खान अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं। 4 अगस्त को अऱबाज खान 58 साल के हो जाएंगे और 58 साल की उम्र में वो फिर से पिता बनने वाले हैं। अक्सर अरबाज खान की बेगम शूरा को पैप्स अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते हैं। शूरा खान भी जमकर पोज देती हैं।

यह भी पढ़ें- Avika Gor या Milind Chandwani… किसने-किसे किया था प्रपोज, कैसे शुरू हुई थी कपल की लव-स्टोरी?

First published on: Aug 03, 2025 09:08 PM

संबंधित खबरें