AR Rahman Ex Wife: बॉलीवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सायरा को इस वक्त मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि सायरा की सर्जरी हुई है।
सायरा की वकील ने दी जानकारी
सायरा की वकील वंदना शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर की जानकारी दी है। वंदना शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस जानकारी को शेयर किया है। वंदना का ये पोस्ट सामने आने के बाद फैंस भी टेंशन में आ गए हैं और हर कोई सायरा के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है।
पोस्ट में क्या?
वहीं, अगर वंदना के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने अपने पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा है कि सायरा रहमान की तरफ से वंदना शाह और एसोसिएट्स उनकी मौजूदा स्वास्थ्य हालत के बारे में ये बयान जारी कर रहे हैं कि कुछ दिन पहले सायरा को मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी भी हुई थी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
जल्दी ठीक होने की दुआ की मांगी दुआ
उन्होंने आगे लिखा कि इस मुश्किल वक्त में हम उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करते हैं। साथ ही उन्होंने सभी को थैंक्स भी किया है और कहा कि वो सभी का आभार व्यक्त करती हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी प्राइवेसी की भी अपील की है और समझने के लिए सभी को थैंक्स किया है।
दोनों ने किया अलग होने का फैसला
गौरतलब है कि बीते साल यानी 19 नवंबर 2024 को एआर रहमान और सायरा बानो ने अपने अलग होने का ऐलान किया था। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। एआर रहमान और सायरा बानो ने अपनी शादी तोड़ते हुए अलग रहने का फैसला किया और अब दोनों अलग रह रहे हैं। बता दें कि इसको लेकर भी वकील वंदना शाह ने एक आधिकारिक बयान शेयर किया था।
यह भी पढ़ें- India’s Got Latent विवाद के बाद सख्त हुई सरकार, जारी की एडवाइजरी, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई