---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

विक्की कौशल की फिल्म पर एआर रहमान का विवादित बयान, बोले- ‘छावा बांटने वाली फिल्म है…’

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल रहमान ने विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर एक बयान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 17, 2026 15:53
Ar rahman on chavva
एआर रहमान (File Photo)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. विक्की की इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज और मुगल बादशाह औरंगजेब  के बीच हुई लड़ाई को दिखाया गया है. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तो इसे लेकर जमकर विवाद भी हुआ था. हालांकि, फिल्म की आलोचना के बाद भी यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और उसने शानदार कमाई भी की थी. लेकिन विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान एक विवादित बयान दिया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 53 मिनट की वो फिल्म, जिसके तीसरे पार्ट का हो रहा बेसब्री से इंतजार, रानी मुखर्जी की ये फिल्म OTT पर कर रही ट्रेंड

---विज्ञापन---

‘छावा’ बांटने वाली फिल्म?

आपको बता दें कि फिल्म ‘छावा’ में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था. हालांकि अब रहमान ने ‘छावा’ को एक बांटने वाली फिल्म कह दिया है, जो सबको हैरान कर रहा है. दरअसल रहमान ने कहा की फिल्म का थीम काफी विवादित है लेकिन फिल्म में बहादुरी को काफी दिखाया गया है. जैसे रहमान का यह बयान सामने आया तब से वो सुर्खियों में बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: 10 साल पहले रिलीज हुई वो फिल्म, जो आज भी OTT पर मौजूद, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर लूटे थे 2059 करोड़

---विज्ञापन---

एआर रहमान ने दिया विवादित बयान

बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात करते हुए एआर रहमान ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक बांटने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने बंटवारे का फायदा उठाया है.” इतना ही नहीं एआर रहमान ने फिल्म में अपनी भागीदारी के बारे में भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा, “जब मैंने फिल्म के डायरेक्टर से सवाल किया कि आपको इस फिल्म में मेरी जरूरत क्यों है, तो उन्होंने कहा, ‘हमें इस फिल्म के लिए सिर्फ तुम्हारी जरूरत है,’ ” उन्होंने आगे कहा यह एक मस्ती वाली फिल्म है. लेकिन लोग सच में बहुत समझदार है. आपको ऐसा लगता है कि फिल्म देखकर लोग प्रभावित होंगे?” रहमान ने आगे कहा, ” लोग समझते हैं कि सच और मैनिपुलेट करने में क्या फर्क है. इस फिल्म का मकसद सिर्फ बहादुरी दिखाना है.” एआर रहमान ने आगे कहा कि मुझ ‘छावा’ में काम करने का सम्मान है कि मैंने इस फिल्म का म्यूजिक दिया है, जो हर मराठा की भावना और आत्मा से जुड़ी हुई है.”

First published on: Jan 17, 2026 03:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.