Elvish Yadav, Chum Darang: पॉपुलर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों विवादों में फंसे नजर आ रहे हैं। हाल ही में एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे वो सुर्खियों में आ गए और उनके बयान को भी आलोचना का सामना करना पड़ा। इस बीच अब एपीएससीडब्ल्यू ने भी एल्विश के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
APSCW ने की एक्शन की मांग
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (एपीएससीडब्ल्यू, APSCW) ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू, NCW) से पूर्व मिस अरुणाचल और बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चुम दारांग के खिलाफ कथित अपमानजनक और विवादित बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को लेकर विवाद शुरू हुआ और अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई है।
चुम दारांग पर किया अपमानजनक कमेंट
एपीएससीडब्ल्यू अध्यक्ष केंजुम पाकम ने इस बात पर गौर डालते हुए एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष को एक पत्र में कहा कि वायरल वीडियो में एल्विस यादव का बयान चुम दारांग के लिए अपमानजनक था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं की गरिमा को भी धूमिल करता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
महिलाओं में डर की भावना
इसके आगे उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह के बयान क्षेत्र की महिलाओं, बॉलीवुड में पहचान बनाने की आकांक्षा रखने वाली महिलाओं में डर की भावना पैदा करते हैं। पाकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग से इस मुद्दे का संज्ञान लेने और पूर्वोत्तर की चिंताओं का समाधान करते हुए चुम दारांग के लिए न्याय करने की अपील की है।
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
इस विवाद से सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है और कई लोगों ने एल्विश यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अगर इस पूरे मामले की बात करें तो रजत दलाल के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए एल्विश यादव ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में चुम के नाम और उनकी कास्टिंग का मजाक उड़ाया।
यह भी पढ़ें- Mawra Hocane को ही क्यों मिला ‘सरू’ का रोल? Sanam Teri Kasam के लिए 215 लड़कियों ने दिया था ऑडिशन