The Traitors: प्राइम वीडियो के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में कुल 20 सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था, जिसमें से अभी तक 8 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट किया जा चुका है। दिलचस्प बात ये है कि शो में तीन कंटेस्टेंट्स ट्रेटर हैं जिसमें से राज कुंद्रा को बेनकाब कर दिया गया और एलनाज नौरोजी, पूरव झा अभी शो में हैं। वहीं अन्य बाहर हुए कंटेस्टेंट्स में से अधिकतर वो हैं जो अपने साथियों के शक के जाल में फंस गए। ट्रेटर नहीं होने के बावजूद भी सर्कल ऑफ शक में उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा। हम आपको द ट्रेटर्स में मौजूद 3 ऐसे पनौती कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने जिसका नाम लिया वह शो से बाहर हो गया।
अपूर्वा मुखीजा
द रिबेल किड के नाम से फेमस अपूर्वा मुखीजा ने द ट्रेटर्स में राज कुंद्रा का पर्दाफाश किया था। इसके बाद वह इतनी ओवर कॉन्फिडेंट हो गईं कि अब वो द ट्रेटर्स के लिए पनौती बन गई हैं। करण कुंद्रा का नाम उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेंट्स के मन में डाला था। इसलिए ज्यादा वोट मिलने पर करण को शो से एलिमिनेट होना पड़ा जबकि वह ट्रेटर नहीं थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जैस्मिन भसीन
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन जब से द ट्रेटर्स में आई हैं, उन्हें सिर्फ रोते हुए देखा जा रहा है। इस शो को उन्होंने बिग बॉस का घर बना दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि जैस्मिन जिसका भी नाम ले रही हैं, वह शो से एलिमिनेट हो रहा है। दिक्कत ये है कि वह ट्रेटर का नाम नहीं ले रही हैं बल्कि इनोसेंट को बाहर करवा रही हैं। महीप कपूर, आशीष विद्यार्थी पर जैस्मिन को काफी शक था। हालांकि इनोसेंस के एलिमिनेशन के बाद एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती हैं।
यह भी पढ़ें: The Traitors में इनोसेंस के साथ फिर हुआ ‘खेला’, 4 कंटेस्टेंट्स का खत्म हुआ सफर
सूफी मोतीवाला
कंटेंट क्रिएटर सूफी मोतीवाला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बड़े सारे दावों के साथ रैपर रफ्तार का नाम लिया था। यही नहीं रफ्तार के नाम का बीज अन्य कंटेस्टेंट्स के दिमाग में भी डाला था। नतीजन रैपर को एलिमिनेट होना पड़ा। इससे पहले आशीष विद्यार्थी, करण कुंद्रा और महीप कपूर के लिए भी उन्होंने हामी भरी थी कि वह ट्रेटर हैं।