Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप अक्सर कई मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होता है।
अब अनुराग कश्यप ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम नहीं करने पर अपना रिएक्शन साझा किया है। हाल ही में जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप ने बताया है कि उन्होंने अब तक बड़े स्टार्स के साथ काम क्यों नहीं किया है?
यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana की निजी लाइफ से जुड़े 5 सीक्रेट, जो आप भी नहीं जानते होंगे
सितारों के साथ एक्सपेक्टेशंस जरुर आती है- अनुराग
दरअसल, एक चैट शो के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा कि भले ही मैं यहां फिल्में बनाने आया था पर एक वक्त था जब मैंने घुटने टेक दिए थे। सभी मुझे बताते थे कि तुम बिना किसी स्टार के ऐसी फिल्में बना रहे हो.. सोचो स्टार के साथ तो क्या ही करोगे।’ अनुरान का कहना है कि सितारों के साथ एक्सपेक्टेशंस जरुर आती है। कोई उनकी इमेज के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता और उन्हें अपने फैंस की जरूरतों को भी पूरा करना पड़ता है। मुझे यह सब करना नहीं आता।
फैन बेस इग्नोर नहीं कर सकते- अनुराग
इसके आगे अनुराग ने कहा कि अगर आप किसी स्टार के साथ काम करते वक्त उनके फैंस की जरूरतों को पूरा नहीं करते हैं, तो वो आपको ही अस्वीकार कर देंगे। मैं किसी के दोस्तों या फैन की सेवा करने के लिए काम नहीं करता हूं। इसके आगे अनुराग ने कहा कि शाहरुख और सलमान जैसे स्टार्स कभी अपना फैन बेस इग्नोर नहीं कर सकते। चाहे वो एक्सपेरिमेंट कर रहे हों या फिर मैदान में खेल रहे हों वो इस बारे में काफी सोचते हैं।
ओटीटी युग में भी स्टार स्टार ही रहेंगे- अनुराग
अनुराग ने कहा कि इसकी वजह यह है कि अगर उनका फैन बेस नाराज हुआ तो वो काफी बुरी तरह रिएक्ट करता है। वो हर किसी के पीछे पड़ जाते हैं। ट्यूबलाइट के बाद सलमान खान के फैंस ने कबीर खान पर अटैक किया था। इतना ही नहीं बल्कि ओटीटी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ओटीटी युग में भी स्टार स्टार ही रहेंगे। ओटीटी ने कई एक्टर्स के लिए रास्ता खोल दिया है और कई चीजों को बराबर भी कर दिया। इससे एक बात तो क्लीयर है कि अच्छे एक्टर्स को बेहतर भूमिकाएं और बेहतर सैलरी मिल रही है।