Anurag Kashyap Birthday: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘अगली’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशन और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म साल 1972, 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। अनुराग कश्यप ने अपने करियर की शुरुआत महज 18 साल की उम्र में की थी और आज भी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम और चेहरा हैं। आज के समय मे वो फिल्म दुनिया में एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं। अब अनुराग कश्यप फिल्में बनाने के साथ-साथ उनमें अपने दमदार अभिनया का जलवा भी दिखाते हैं।
इन दिनों अनुराग कश्यप अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हड्डी’ (Haddi) को लेकर सुर्खियों में है, जो 7 सितंबर को ओटीटी फ्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अनुराग कश्यप नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
प्रोफेशन में सफल, लेकिन शादीशुदा लाइफ में असफल
इससे पहले वो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म ‘अकीरा’ (Akira) में भी विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं। फिल्ममेकिंग के साथ-साथ अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) में अभिनय का हुनरर भी कुट-कुट के भरा है। उनके अभिनय को भी खूब सराहा जाता है। हालांकि, जितने सफल वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हैं उतने वो अपनी पर्सनल लाइफ में नहीं हो पाए।
पहली शादी और फिर तलाक
जी हां.. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने दो शादियां की थी, लेकिन दोनों के साथ उनके रिश्ते की ताल मेल ठीक नहीं बैठी और आज की डेट में निर्माता एक बार फिर सिंगल लाइफ बिता रहे हैं। अनुराग ने पहली शादी फिल्म एडिटर आरती बजाज (Aarti Bajaj) से की थी। दोनों की एक बेटी आलिया कश्यप (Alia Kashyap) भी है।
दूसरी शादी, फिर तलाक और अब सिंगल लाइफ
हालांकि, साल 2009 में अनुराग और आरती का तलाक हो गया। इसके बाद अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) को काफी समय तक डेट करने के बाद उनसे शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा चल नहीं पाया और दोनों साल 2015 में अगल हो गए।