Anupamaa Spolier Alert: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) फेम अनुपमा (Anupamaa) के अपकमिंग एपिसोड में एक के बाद एक कई सारे धमाके देखने को मिलेंगे। बीते एपिसोड में हमें देखने को मिला कि अनुपमा मालती देवी की अकेडमी जाती है और वहां मालती देवी उसके साथ बहुत सख्त तरीके से बर्ताव करती है। इसके बाद वो अनुपमा से 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को कहती है और अनुपमा पेपर्स पर साइन कर देती है।
अनुपमा ने साइन किया कॉन्ट्रैक्ट (Anupamaa Spolier Alert)
अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा अनुपमा सबको बताएगी की वह विदेश जा रही है। स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक के बाद एक कई सारे मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। जहां एक तरफ अनुपमा अपने विदेश जाने की खुशी सबसे साझा करने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज का सामना हो सकता है जिसे देख फैंस हैरान रह सकते हैं।
अमेरिका जाएगी अनुपमा
अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा मालती देवी की अकेडमी से निकलकर घर जाती है और मां और भाई को बताती है कि वो कॉन्ट्रैक्स साइन करने के बाद अमेरिका जा रही है। इसके बाद बा अनुपमा को फोन करके कहेगी कि उसे डिंपी और समर की शादी में हाथ बटाना होगा क्योकि वह अकेले सब कुछ नहीं कर सकती। सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा समर और डिंपी को देखकर खुश होगी और कहेगी कि वह बहुत खुश है कि उसके बच्चों की शादी है। इस दौरान अनुपमा सबको बताती है कि उसका सेलेक्शन हो गया है और वह मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी है।
अनुज भी होगा शादी में शामिल
अनुपमा के अमेरिका जाने की बात पर बा और वनराज को छोड़कर सब खुश हो जाते हैं। वहीं बा और वनराज को अच्छा नहीं लगता है। इस दौरान सब अनुपमा के साथ मस्ती करने लगते हैं और तभी डिंपी के पास अनुज का मैसेज आएगा। इसमें लिखा होगा कि वह माया और छोटी के साथ समर की शादी में आएगा। यह बात सुनकर अनुपमा शांत हो जाएगी। अब आने वाले एपिसोड में फैंस को अनुज और अनुपमा के आमने-सामने होने का इंतजार है।