Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा‘ की कहानी एक बार फिर अहमदाबाद पहुंच गई है। अभी तक अनुपमा अमेरिका में थी और कहानी भी यहीं की दिखाई दे रही थी लेकिन अब उसने वापस इंडिया लौटने का मन बना लिया है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा जल्द ही इंडिया रवाना होने वाली है। उधर, वनराज भी अब यही चाहता है कि वो इंडिया लौट आए क्योंकि उसने कुछ अलग ही प्लान कर रखा है टीटू और डिंपी की शादी को कैंसिल करने का जिससे साफ है कि कुछ वनराज कारस्तानी करते हुए नजर आएगा। इस बीच आइए जानते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा?
अनुपमा की होगी इंडिया वापसी
अनुपमा ने तय कर रखा है कि वो सच का पता लगाकर रहेगी। इसलिए उसने तोषू से कई बार पूछा लेकिन अब तक सच सामने नहीं आ सका है। शो में दिखाया जाएगा कि अनु अपने बॉस यशदीप के पास जाएगी और उसे पार्टनरशिप को तोड़ने की बात बताएगी। साथ ही वो बताएगी कि टीटू और डिंपी की शादी के लिए वो इंडिया वापस लौट रही है। इसपर यशदीप उससे कहेगा कि अगर सच का पता चल गया तो क्या ही होगा? रेस्टोरेंट बंद हो गया है।
उधर, अनुपमा अपने बॉस को दिलासा देगी कि सच का पता लगने के बाद वो स्पाइस एंड चटनी को दोबारा शुरू करेगी और वो अमेरिका में रहे या नहीं लेकिन रेस्टोरेंट खूब तरक्की करेगा। उधर, डिंपी भी कहेगी कि अगर मम्मी नहीं आई तो वो दुल्हन नहीं बनेगी।
यह भी पढ़ें: Tarak Mehta… के टप्पू के साथ मिस्ट्री गर्ल कौन? सीक्रेट डेटिंग की हो रही चर्चा!
डिंपी और पाखी में होगी बहस
अनुपमा इंडिया लौटने के लिए पैकिंग करेगी जिसमें अनुज उसकी मदद करेगा। दूसरी ओर वनराज टीटू के सच का पता लगाने की पूरी कोशिश करेगा। वहीं पाखी और डिंपी की बहस हो जाएगी जिस पर डिंपी, पाखी से कहेगी कि वो अपनी हद में रहे वरना एक दिन उसका हाथ उठ जाएगा।
श्रुति को मुंहतोड़ जवाब देगी अनु
इंडिया लौटने से पहले अनुपमा, श्रुति से मिलने जाएगी और उसे तोहफे में भगवान कृष्ण की मूर्ति देगी। श्रुति बात ही बात में अनुपमा को ताना मारेगी जिसपर अनु कहेगी कि वो सच का पता लगाकर रहेगी चाहें उसे पाताल लोक से अपराधी की ढूंढ निकालना पड़े। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु इंडिया आएगी जहां वनराज खूब तमाशा करेगा। वो डिंपी और टीटू की शादी को तोड़ने की हर कोशिश करेगा।
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online