रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा‘ (Anupamaa) में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बीच शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसमें दिखाया जाएगा कि अनुज की मंगेतर श्रुति के सामने उसके मंगेतर का झूठ आ गया है। इसके बाद अनुज और अनुपमा की लवस्टोरी पर ब्रेक लग जाएगा। वहीं दूसरी ओर वनराज शाह एक बार फिर किंजल पर भड़केगा। आइए जानते हैं कि शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
The fire 🔥#AnujKapadia & the ice 🧊 #Anupamaa creates a perfect combo #maAn
---विज्ञापन---The pallu grab is such a classic #maAn move
Closure🫣???? Whats that ?? pic.twitter.com/9sY7FXakmi
---विज्ञापन---— Khadija (@KhadzRangwala) February 11, 2024
पुराने रिश्तों के जाल में उलझी अनुपमा
अनुपमा के अब तक के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुपमा अपने सारे रिश्तों से पीछा छुड़ाकर अमेरिका में नई जिंदगी की शुरुआत करने आई थी लेकिन वह फिर से पुराने रिश्तों के जाल में उलझ गई है। अनुज अपनी जिंदगी में अनुपमा को वापस पाना चाहता है। वहीं अनुपमा ने उससे साफ कह दिया है कि वह दोबारा उसके साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती।
Broken daughter complaining to her mother 💔💔
Isn't this so relatable as how the kids do 🥺🥺💔💔#Anupamaa #RupaliGanguly pic.twitter.com/CVE3j3A0zu— Ridz_Rupali Fan (@Ridz_Rupali_Fan) February 11, 2024
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं PAK एक्ट्रेस माहिरा खान? पोस्ट में दावे के बाद से फैंस दे रहे बधाई
टीटू-डिंपी को साथ देख आग बबूला होगा वनराज
टीटू के कहने के बाद डिंपी ने डांस क्लास फिर से शुरू कर दी है। वनराज ने भी उसे डांस क्लास दोबारा शुरू करने की परमिशन दे दी है। हालांकि डांस क्लास के पहले ही दिन टीटू वहां जाता है और डिंपी को मोटिवेट करता है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब डिंपी घर जाती है तो वनराज उससे सवाल करेगा और पूछेगा कि डांस क्लास में टीटू क्या करा रहा था। यह सुनते ही डिंपी घबरा जाएगी।
https://www.instagram.com/p/C3MD3uJvJO9/
श्रुति के सामने आएगा अनुज का सच
अनुपमा के इस फैसले से एक ओर जहां अनुज का दिल टूट गया है तो वहीं दूसरी ओर उसे तब झटका लगेगा जब उसकी सच्चाई श्रुति को पता चल जाएगी। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज की मंगेतर श्रुति के सामने अनुज का झूठ आ जाएगा। दरअसल, अनुज जब अनुपमा से बात कर रहा होता है तभी वहां श्रुति आ जाएगी और उसे दोनों की सच्चाई के बारे में पता चल जाएगा।
https://www.instagram.com/p/C3MD-Tfv_1f/
अनु-अनुज की लव स्टोरी पर ब्रेक
देखना दिलचस्प होगा कि अनुज और अनुपमा के रिश्ते का सच जानने के बाद श्रुति कैसे रिएक्ट करती है। बात दें कि फैंस को अनुज और अनुपमा की इस मुलाकात का काफी इंतजार था। वह फिर से दोनों को साथ में देखना चाहते हैं लेकिन शो के टर्न और ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होंगे। उम्मीद की जा रही है कि सच्चाई जानने के बाद श्रुति कुछ ऐसा फैसला लेगी जिससे अनु और अनुज की लव स्टोरी पर ब्रेक लग जाएगा। खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।