---विज्ञापन---

Anupama Spoiler: श्रुति का एक फैसला अनु-अनुज की लवस्टोरी पर लगाएगा ब्रेक! आएगा बड़ा ट्विस्ट

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज श्रुति को डेट पर लेकर जाएगा लेकिन बीच में ही वह उसे अकेला छोड़कर अनुपमा से मिलने पहुंच जाएगा। इसके बाद श्रुति भी उसके पीछे पहुंच जाएगी और उसे सच्चाई का पता चल जाएगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 11, 2024 22:03
Share :
श्रुति के सामने आएगी अनुज की सच्चाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा‘ (Anupamaa) में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बीच शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसमें दिखाया जाएगा कि अनुज की मंगेतर श्रुति के सामने उसके मंगेतर का झूठ आ गया है। इसके बाद अनुज और अनुपमा की लवस्टोरी पर ब्रेक लग जाएगा। वहीं दूसरी ओर वनराज शाह एक बार फिर किंजल पर भड़केगा। आइए जानते हैं कि शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

पुराने रिश्तों के जाल में उलझी अनुपमा

अनुपमा के अब तक के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुपमा अपने सारे रिश्तों से पीछा छुड़ाकर अमेरिका में नई जिंदगी की शुरुआत करने आई थी लेकिन वह फिर से पुराने रिश्तों के जाल में उलझ गई है। अनुज अपनी जिंदगी में अनुपमा को वापस पाना चाहता है। वहीं अनुपमा ने उससे साफ कह दिया है कि वह दोबारा उसके साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं PAK एक्ट्रेस माहिरा खान? पोस्ट में दावे के बाद से फैंस दे रहे बधाई

टीटू-डिंपी को साथ देख आग बबूला होगा वनराज

टीटू के कहने के बाद डिंपी ने डांस क्लास फिर से शुरू कर दी है। वनराज ने भी उसे डांस क्लास दोबारा शुरू करने की परमिशन दे दी है। हालांकि डांस क्लास के पहले ही दिन टीटू वहां जाता है और डिंपी को मोटिवेट करता है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब डिंपी घर जाती है तो वनराज उससे सवाल करेगा और पूछेगा कि डांस क्लास में टीटू क्या करा रहा था। यह सुनते ही डिंपी घबरा जाएगी।

https://www.instagram.com/p/C3MD3uJvJO9/

श्रुति के सामने आएगा अनुज का सच

अनुपमा के इस फैसले से एक ओर जहां अनुज का दिल टूट गया है तो वहीं दूसरी ओर उसे तब झटका लगेगा जब उसकी सच्चाई श्रुति को पता चल जाएगी। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज की मंगेतर श्रुति के सामने अनुज का झूठ आ जाएगा। दरअसल, अनुज जब अनुपमा से बात कर रहा होता है तभी वहां श्रुति आ जाएगी और उसे दोनों की सच्चाई के बारे में पता चल जाएगा।

https://www.instagram.com/p/C3MD-Tfv_1f/

अनु-अनुज की लव स्टोरी पर ब्रेक

देखना दिलचस्प होगा कि अनुज और अनुपमा के रिश्ते का सच जानने के बाद श्रुति कैसे रिएक्ट करती है। बात दें कि फैंस को अनुज और अनुपमा की इस मुलाकात का काफी इंतजार था। वह फिर से दोनों को साथ में देखना चाहते हैं लेकिन शो के टर्न और ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होंगे। उम्मीद की जा रही है कि सच्चाई जानने के बाद श्रुति कुछ ऐसा फैसला लेगी जिससे अनु और अनुज की लव स्टोरी पर ब्रेक लग जाएगा। खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 11, 2024 10:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें