---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Anupamaa Spoiler Alert 9 June: अनुपमा को पट्टी पढ़ाएगी गुरु मां, अनुज को लेकर करेगी इतनी बड़ी चुगली

Anupamaa Spoiler Alert 9 June: अनुपमा के एपिसोड में आ रहे लगातार ट्विस्ट से शो की टीआरपी लगातार बढ़ रही है। शाह परिवार और कपाड़िया मेंशन में हो रहे हंगामे को देख फैंस बेहद खुश हैं। इन दिनों रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में समर और डिंपल की शादी का माहौल था। अब […]

Author Published By : Shivani Misra Updated: Jun 9, 2023 14:41
Anupamaa Upcoming Twist 9 June, rupali ganguly, gaurav khanna
Anupamaa Upcoming Twist 9 June

Anupamaa Spoiler Alert 9 June: अनुपमा के एपिसोड में आ रहे लगातार ट्विस्ट से शो की टीआरपी लगातार बढ़ रही है। शाह परिवार और कपाड़िया मेंशन में हो रहे हंगामे को देख फैंस बेहद खुश हैं। इन दिनों रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में समर और डिंपल की शादी का माहौल था। अब डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर।

कुमार सानू की हुई एंट्री (Anupamaa Spoiler Alert 9 June)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा में बीते दिन के एपिसोड में देखने को मिला कि गुरु मां ने अनुपमा (Anupamaa) को अमेरिका के गुरुकूल का उत्तराधिकारी बनाया, जिससे सब काफी खुश हो गए, लेकिन नकुल का पारा चढ़ गया। उसने अनुपमा से बदला लेने की भी ठान ली। अब आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि समर और डिंपल की शादी में चार चांद लगाने के लिए अनुज और अंकुश कुमार सानू को लेकर आते हैं। उनके आने से महफिल में चार चांद लग जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः तलाकशुदा सिद्धार्थ रॉय कपूर को दिल दे बैठी थीं विद्या बालन, जानें कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

अनुपमा को किनारे करेगी माया

कुमार सानू (Kumar Sanu) के गाने पर अनुपमा और अनुज (Anuj) साथ में डांस करते हैं। दोनों का रोमांटिक डांस देखकर माया जलभुन जाती है। माया की हरकत देखकर अनुपमा किनारे हो जाती है और माया अनुज के साथ डांस करती है। अनुपमा और अनुज को साथ देखकर गुरु मां भी खुश नहीं होतीं।

---विज्ञापन---

अनुपमा ने दिया गुरु मां को भरोसा

इसके साथ ही देखने को मिलेगा कि गुरु मां अनुपमा से कहेंगी कि अमेरिका (America) के इवेंट के लिए काफी खर्चा हो चुका है, ऐसे में उसे कैंसल करने का सोचना भी मत। इस पर अनुपमा भी गुरु मां को यकीन दिलाती है कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगी लेकिन गुरु मां अनुज का नाम लेकर अनुपमा से कहती हैं, “मुझे लगता है कि अनुज तुम्हारी उड़ान में बाधा बन सकता है इसलिए ध्यान रखना।”

First published on: Jun 09, 2023 11:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.