Camera Assistant Death on Anupamaa Set: ‘अनुपमा’ के सेट पर कुछ दिन पहले कैमरा असिस्टेंट की मौत पर प्रोड्यूसर राजन शाही ने चुप्पी तोड़ी है। प्रोड्यूसर ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया है। इस मामले पर राजन शाही ने कहा है कि कैमरा असिस्टेंट की मौत बिजली का झटका लगने से ही हुई है। राजन शाही ने कहा है कि उन्होंने ‘बिदाई’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘अनुपमा’ जैसे बड़े टीवी शोज बनाए हैं जो सालों-साल टेलिविजन पर राज करते आए हैं।
राजन शाही ने दिया बयान
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर 14 नवंबर 2024 को एक दुखद हादसा हुआ था। टीवी शो के सेट पर कैमरा असिस्टेंट अजीत कुमार की मौत हो गई। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स को काफी ट्रोल किया जा रहा था। इस मामले पर ना तो शो की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कुछ कहा था और ना ही शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने बयान दिया था। इस मामले पर अब राजन शाही ने प्रेस रिलीज करते हुए स्टेटमेंट जारी किया है। जी हां फाइनली इस दुखद घटना के बाद शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने ऑफिशियल बयान जारी किया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
घटना पर राजन शाही की रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस दुखद घटना के बाद शो के मेकर्स पर क्रू के साथ बुरा बर्ताव करने की अफवाहें जोरों पर थीं। शो के मेकर्स को काफी ट्रोल भी किया जा रहा था अब इस मामले पर शो के प्रोड्यूसर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। राजन शाही ने प्रेस रिलीज करते हुए कहा – ‘हम, कुट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड पिछले 18 सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। हमारी टीम ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बिदाई’, और ‘अनूपमा’ जैसे बड़े शोज़ बनाए हैं, जो हमारी 300 से ज्यादा लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा हैं।
14 नवम्बर को फिल्म सिटी में ‘अनुपमा’ के सेट पर एक दुखद घटना घटी, जब कैमरा असिस्टेंट अजीत कुमार को गलती से बिजली का झटका लग गया। अजीत ने लाइट रॉड और कैमरा एक साथ उठा लिया था और सुरक्षा के लिए चप्पल नहीं पहनी थी। सेट पर मौजूद डीओपी ने इसे एक ‘ह्यूमन एरर’ बताया। घटना के तुरंत बाद अजीत को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज किया गया, लेकिन अफसोस हम उन्हें बचा नहीं सके।
अफवाहें फैलाने वालों को चेतावनी
हमने तुरंत अजीत कुमार के परिवार को पटना से मुंबई बुलाने के लिए फ्लाइट टिकट का इंतजाम किया और उनके इलाज और मेडिकल खर्च की पूरी जिम्मेदारी ली। इसके अलावा, हमने उनके परिवार को पटना लौटने में मदद की और सही मुआवजा भी दिया। बीमा की राशि अजीत के नामांकित व्यक्ति को दी जाएगी। हमारी टीम के हर सदस्य की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए हमेशा सर्वोपरि रही है। ये हादसा हमारे लिए एक बड़ा आघात है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि अजीत कुमार की आत्मा को शांति मिले। इसके अलावा उन्होंने उन सभी लोगों के खिलाफ भी एक्शन लेने की चेतावनी डे डाली है जो उस पूरे मामले में अफवाहें फैला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Manoj Bajpayee के साथ हुआ था हादसा, Despatch की शूटिंग के दौरान घुटने में लगी चोट