Anupam Kher At Wagah Border: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपनी फिल्मों के अलावा इंस्टाग्राम और X (Twitter) पर भी फैंस को एंटरटेन करते हैं और हर दिन कुछ सिखाने की भी कोशिश करते हैं। ऐसे में अब अनुपम खेर ने अपने चाहने वालों के साथ एक पोस्ट शेयर किया है जो चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, एक्टर इन दिनों अमृतसर में हैं और हाल ही में वो वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat ceremony) में शिरकत करते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: ‘मैं अस्पताल में रो रही थी और…’ Taimur के नाम पर हुई कंट्रोवर्सी पर सालों बाद छलका Kareena Kapoor का दर्द
एक्टर ने लगाए नारे
अब खुद अनुपम खेर ने इस दौरान के अपने कुछ वीडियो और फोटोज अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किए हैं। एक वीडियो में एक्टर वहां मौजूद सोल्जर और फैंस को ग्रीट करते नजर आए। इस इवेंट में मौजूद लोगों को द कश्मीर फाइल्स एक्टर ने ‘मेरे प्यारे भारत वासियो’ कहकर अपनी बात शुरू की। इसके बाद अनुपम खेर ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए। उन्होंने पॉपुलर गाना ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ भी गुनगुनाया। साथ ही एक्टर ने इस सेरेमनी में शामिल हो पाने को ‘सम्मान और विशेषाधिकार’ बताया है।
कैप्शन में बताई अपनी उपलब्धि
अब उनके ये सभी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे भारतवासियों! प्रभु की कृपा से अब तक के बिताए जीवन में ऐसे बहुत से मौके आए है, जब मैंने गर्व महसूस किया है! कभी अपनी उपलब्धियों पर और कभी देश की! पर जो भावना अटारी वाघा बॉर्डर पर #BeatingTheRetreat ceremony के दौरान आती है उसका शब्दों में बयान करना बहुत कठिन है। जब हज़ारो भारतीय एक साथ तिरंगे को देख कर #भारतमाताकीजय का नारा लगाते तो शरीर का हर रोआँ देशभक्ति के भाव से जाग उठता है।”
अनुपम खेर ने इन लोगों को कहा शुक्रिया
एक्टर ने इसके साथ ही DIG Sanjay Gaur को शुक्रिया अदा किया और प्यार और गर्मजोशी के लिए BSF पंजाब की पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने ये भी लिखा, “इस ऐतिहासिक समारोह में उपस्थित होना सम्मान और सौभाग्य की बात थी! जय हिन्द!” अब फैंस भी एक्टर के इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सभी लोग अनुपम खेर की तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं।