Anunay Sood Last Chat With RJ Mahvash: मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. 32 साल की उम्र में ही अनुनय ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अनुनय के निधन पर हर कोई शोक जता रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. इस बीच अब अनुनय का आखिरी चैट सामने आया है. इस चैट को अनुनय ने किसी और के साथ नहीं बल्कि यूजी चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ किया था. आइए जानते हैं कि अनुनय की इस चैट में क्या था?
महवश ने शेयर किया पोस्ट
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट (चैट का स्क्रीनशॉट) शेयर किया है. इस पोस्ट में महवश ने ने अनुनय की अपनी आखिरी बातचीत को शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए महवश ने लंबा-सा कैप्शन भी लिखा है. इस चैट में अनुनय ने महवश से कहा है कि ये विन से 60वीं मंजिल का व्यू है, जहां से सुइट रूम्स का नजारा दिखता है. इसके अलावा अनुनय ने महवश को कुछ इमोजी और वॉइस नोट भी भेजे थे.

अनुनय की चैट में क्या?
अनुनय के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए महवश ने लिखा है कि अनुनय मेरा दिल डूब रहा है. कैसे हम कुछ दिन पहले ही F1 ट्रिप की प्लानिंग कर रहे थे और कैसे भारी मन से मैंने इस वॉयस नोट को दोबारा सुना है. लाइफ को शानदार तरीके से जीने वाला इंसान, जो हमेशा खिलखिलाकर हंसता रहता है, वो अब नहीं है. अभी तो वेगास से तू मैसेज कर रहा था.
क्या बोलीं महवश?
महवश ने आगे लिखा कि आपकी आत्मा को शांति मिले दोस्त, किसी की जिंदगी का कुछ नहीं पता है. प्लीज सबसे साथ अच्थे से रहो और किसी का भी दिल ना दुखाओ. तुम लागो जाओ तो लोग तुम्हें अनुनय के तरह अच्छी यादों में याद रखें. महवश का ये पोस्ट बेहद इमोशनल है. इससे साफ पता चल रहा है कि दोनों F1 ट्रिप का प्लान कर रहे थे, लेकिन अब अनुनय हमारे बीच नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Harish Rai का अस्पताल से सामने आया आखिरी वीडियो, पहचान में भी नहीं आ रहे KGF फेम एक्टर










