Anshula Kapoor: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. अंशुला ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. वहीं अंशुला ने अपनी सगाई की फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो काफी वायरल भी हो रही हैं. इन फोटोज में अंशुला और रोहन के साथ पूरा कपूर खानदान नजर आ रहा है. खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर भी अपने होने वाले जीजा रोहन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अब अंशुला की नेटवर्थ भी सुर्खियों में आ गई है. पब्लिक जानने चाहती है कि अंशुला कितनी करोड़ की मालकिन हैं. चलिए जानते हैं अंशुला कपूर की नेटवर्थ कितनी है?
क्या करती हैं अंशुला?
बोनी कपूर की बड़ी बेटी और अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर फिल्मी दुनिया से हमेशा से ही दूर रही हैं. अंशुला एक सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं और हाल ही में अंशुला करण जौहर के ‘द ट्रेटर्स’ शो में नजर आई थीं. ये पहली बार था जब अंशुला लाइमलाइट में आईं. हालांकि अंशुला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने लाइफस्टाइल को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार अंशुला गूगल में एम्प्लॉई के रूप में काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Anshula Kapoor को सगाई में खली ‘मां’ की कमी, फोटो देख भावुक हुई Boney Kapoor की बेटी
कितनी है नेटवर्थ?
फिल्मों से दूर रहने के बाद भी अंशुला 12 करोड़ की मालकिन हैं. एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार अंशुला ये कमाई सोशल मीडिया पर ब्रान्ड डील्स के जरिए करती हैं. इसके साथ ही ‘द ट्रेटर्स’ से भी अंशुला ने कमाई की है. इसके साथ ही अंशुला इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसिंग भी करती हैं जिससे उनकी कमाई होती है. अंशुला के भाई-बहनों की नेटवर्थ में काफी फर्क है. अर्जुन कपूर जहां 85 करोड़ के मालिक हैं, वहीं जाह्नवी कपूर 58 से 60 करोड़ की मालकिन हैं. इसके साथ ही खुशी कपूर की नेटवर्थ 7 करोड़ है.
यह भी पढ़ें: Anshula Kapoor ने मंगेतर संग शेयर की कोजी फोटोज, इंटरनेट पर आते ही हुईं वायरल
कौन हैं रोहन ठक्कर?
अंशुला ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं. रोहन ठक्कर की बात करें तो रोहन एक राइटर हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग का कोर्स भी किया है. रोहन ने जुलाई में अंशुला को शादी के लिए प्रपोज किया था.