Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस में इस फिल्म के पहले ही क्रेज बना हुआ था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बेहद शानदार ओपनिंग की और महज चार दिनों में इस फिल्म ने 245.49 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।
वहीं, अब पांचवे दिन यानी अपनी रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ने इतिहास रचा है और फिल्म ने पहले सोमवार को टिकट खिड़की पर एक रिकॉर्ड और अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- क्या आठ दिनों में Pathaan, Jawan और Gadar 2 को पछाड़ 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी Animal?
बॉक्स ऑफिस पर Animal की दहाड़
बता दें कि रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन यानी पहले सोमवार को 40.06 करोड़ का कारोबार किया है, जो एक नया रिकॉर्ड है। जी हां, एनिमल ने पहले सोमवार को 40.06 करोड़ का कारोबार कर जवान’, ‘पठान’ और ‘गदर 2’ को भी पछाड़ दिया है। सिनेमाघरों में ‘एनिमल’ का अपना ही जलवा बरकरार है। फिल्म से मेकर्स को बेहद उम्मीदें हैं और जिस तरह से ये कमाई कर रही है कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
फिल्म का चार दिनों का कलेक्शन
इसी के साथ अगर ‘एनमिल’ के चार दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27 करोड़, तीसरे दिन 71.46 करोड़ और चौथे दिन 35.64 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।
मेकर्स को फिल्म से बड़ी उम्मीदें
बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ ने अपनी पकड़ बना रखी है। मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म बहुत जल्द 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर लेगी। दर्शकों में भी फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज है। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म क्या-क्या कमाल करती है। साथ ही फिल्म का कलेक्शन कहां जाकर रुकेगा।











