---विज्ञापन---

Ananya Panday ने रीक्रिएट किया Kareena का ‘Poo’ अवतार, बेबो ने यूं किया रिएक्ट

मुंबई: एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल ही में अपना 24वां जन्मदिन मनाया है। इस खास दिन को बनाने के लिए उन्होंने इसकी शुरुआत हम सबकी फेवरेट ‘पू’ के साथ की। उन्होंने अपने हैंडल से एक वीडियो ड्रॉप किया, जिसमें वो ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ के कैरेक्टर को रीक्रिए (Ananya Panday recreates […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 31, 2022 16:12
Share :
Ananya Panday ने रीक्रिएट किया Kareena का 'Poo' अवतार, बेबो ने यूं किया रिएक्ट
Ananya Panday ने रीक्रिएट किया Kareena का 'Poo' अवतार, बेबो ने यूं किया रिएक्ट

मुंबई: एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल ही में अपना 24वां जन्मदिन मनाया है। इस खास दिन को बनाने के लिए उन्होंने इसकी शुरुआत हम सबकी फेवरेट ‘पू’ के साथ की। उन्होंने अपने हैंडल से एक वीडियो ड्रॉप किया, जिसमें वो ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ के कैरेक्टर को रीक्रिए (Ananya Panday recreates Poo) करती देखी जा सकती हैं।

गौरतलब हो कि, साल 2001 की इस फिल्म में लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने ‘पू’ की भूमिका निभाई थी और ये उनका एंट्री सीन था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो लीक होने के बाद सामने आया Anushka Sharma का रिएक्शन, कह गईं ये बात

अनन्या पांडे का इंस्टाग्राम रील

सोशल मीडिया पर अनन्या का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट को यह कहते हुए कैप्शन दिया, “आज मेरा जन्मदिन है और कल हैलोवीन है, इसलिए जाहिर है कि मुझे अपने ऑल टाइम फेवरेट पू के रूप में कपड़े पहनने थे! जाहिर तौर पर @kareenakapoorkhan पर एक पैच भी नहीं, मैं सिर्फ एक फैन हूं” इसी के साथ उन्होंने @karanjohar @spacemuffin27 @stacygomes @kajal._komal को टैग किया।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्या भी करीना की तरह चेहरे पर मास्क लगाकर लेटी हुई हैं और उनके आस-पास फैशन मैगजीन्स पड़े हुए हैं। इसके बाद वो भी अपने बालों को ब्लो ड्राय करती हैं और फिर पूरी तरह से रेडी होकर खुद को निहारती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सैंडल अटकने वाले सीन को भी दोहराया।

वहीं असली पू यानी करीना कपूर खान ने भी अनन्या के इस लुक को मंजूरी दे दी है। करीना ने जान्हवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड ओरहान अवत्रामणि द्वारा होस्ट की गई हैलोवीन पार्टी से अनन्या की तस्वीरें साझा की, जहां वो पू बनकर पहुंची थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा, लुकिंग PHAT (Pretty, Hot and Tempting)।

इसके अलावा अनन्या के पोस्ट पर उनकी गर्लगैंग की प्रतिक्रियाएं भी देखने लायक हैं। सुहाना खान ने हंसते हुए इमोजी के एक समूह के साथ “लव इट” लिखा। अनन्या की मां भावना पांडे ने लिखा, “हाहाहाहा तुम पागल हो। तुमने यह सब कब किया?”

अभी पढ़ें Chiranjeevi ने बढ़ाई Samantha Ruth Prabhu की हिम्मत, बोले- ‘आप आंतरिक शक्ति से भरपूर..’

अनन्या पांडे का वर्क फ्रंट

अभिनेता चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने वर्ष 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की। अगली बार वो फिल्म ‘खो गए हम’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 31, 2022 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें