---विज्ञापन---

Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो लीक होने के बाद सामने आया Anushka Sharma का रिएक्शन, कह गईं ये बात

मुंबई: विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय व्यक्तित्वों में से एक हैं। भारी मात्रा में उनकी फैन फॉलोइंग है। इन फैंस का क्रेज असल दुनिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह देखने को मिलता है। लेकिन इस बार कुछ फैंस ने अपनी हदें पार कर दी है, जिसने कोहली को […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 31, 2022 16:12
Share :
Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो लीक होने के बाद सामने आया Anushka Sharma का रिएक्शन, कह गईं ये बात
Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो लीक होने के बाद सामने आया Anushka Sharma का रिएक्शन, कह गईं ये बात

मुंबई: विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय व्यक्तित्वों में से एक हैं। भारी मात्रा में उनकी फैन फॉलोइंग है। इन फैंस का क्रेज असल दुनिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह देखने को मिलता है। लेकिन इस बार कुछ फैंस ने अपनी हदें पार कर दी है, जिसने कोहली को काफी नाराज कर किया है।

वर्तमान में 2022 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए विराट ऑस्ट्रेलिया में हैं। यहीं से किसी ने उनके होटल रूम का वीडियो बनाकर साझा किया है, जिसे अब क्रिकेटर ने भी खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसी के साछ उन्होंने उनकी सहमति के बिना उनके होटल के कमरे का वीडियो इंटरनेट (Virat Kohli hotel room viral video) पर वायरल करने को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Chiranjeevi ने बढ़ाई Samantha Ruth Prabhu की हिम्मत, बोले- ‘आप आंतरिक शक्ति से भरपूर..’

होटल के कमरे का वीडियो लीक होने पर भड़के विराट कोहली

विराट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं समझता हूं कि फैंस अपने फेवरेट प्लेयर को देखकर कितने खुश हो जाते हैं और वह उनसे मिलने के लिए कितने उत्साहित रहते हैं। मैं इस बात की सराहना करता हूं। लेकिन यह वीडियो बेहद डरावना है। यह मुझे मेरी प्राइवेसी को लेकर चिंतित कर रहा है। अगर मैं अपने होटल रूम में प्राइवेसी नहीं रख सकता तो मैं कहां अपनी पर्सनल स्पेस खोजूं। मैं इस तरह के पागलपन और अपनी प्राइवेसी में दखल को ठीक नहीं मानता। कृपया लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें और इसे इंटरटेनमेंट के तौर पर उपयोग न करें।’

---विज्ञापन---

अब उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Virat Kohli wife Anushka Sharma reaction) का भी इसपर रिएक्शन आया है, जिसमें वो बेहद नाराज दिख रही हैं। उन्होंने इस ‘पूर्ण अपमान’ कहा है।

विराट कोहली के वीडियो पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन

विराट द्वारा वीडियो साझा करते ही, अनुष्का ने भी इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया और लिखा- पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जब फैन्स ने हम पर जरा भी रहम नहीं किया लेकिन यह तो सबसे खराब चीज थी। बहुत ही घटिया और मानवता का उल्लंघन है। जो भी इसे देखकर यह सोचता है कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा, उसे पता होना चाहिए कि आप भी समस्या का हिस्सा हैं। थोड़ा आत्म संयम रखने से सबको मदद मिलती है। साथ ही जब आपके बेडरूम में ऐसा हो सकता है तो सीमा कहां बची?

अभी पढ़ें Ananya Panday ने रीक्रिएट किया Kareena का ‘Poo’ अवतार, बेबो ने यूं किया रिएक्ट

 

वीडियो में एक फैन विराट के होटल रूम में प्रवेश करता है और उनका सामान दिखाता है। कोहली के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, डेविड वार्नर समेत कई अन्य हस्तियों ने भी रोष जताया है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 31, 2022 01:51 PM
संबंधित खबरें