---विज्ञापन---

Chiranjeevi ने बढ़ाई Samantha Ruth Prabhu की हिम्मत, बोले- ‘आप आंतरिक शक्ति से भरपूर..’

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की स्टनर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में अपनी सेहत से जुड़ा एक खुलासा किया, जिसने सभी को परेशान कर दिया। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि वो मायोसिटिस (Samantha diagnosed with Myositis) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीच […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 31, 2022 16:13
Share :
Chiranjeevi ने बढ़ाई Samantha Ruth Prabhu की हिम्मत, बोले- 'आप आंतरिक शक्ति से भरपूर..'
Chiranjeevi ने बढ़ाई Samantha Ruth Prabhu की हिम्मत, बोले- 'आप आंतरिक शक्ति से भरपूर..'

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की स्टनर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में अपनी सेहत से जुड़ा एक खुलासा किया, जिसने सभी को परेशान कर दिया।

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि वो मायोसिटिस (Samantha diagnosed with Myositis) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीच एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi wishesh speedy recovery for Samantha) ने भी एक्ट्रेस के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Ananya Panday ने रीक्रिएट किया Kareena का ‘Poo’ अवतार, बेबो ने यूं किया रिएक्ट

चिरंजीवी का पोस्ट

चिरंजीवी ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘प्रिय सैम, समय-समय पर चुनौतियां हमारे जीवन में आती हैं, ऐसा शायद इसलिए होता है, ताकि हम अपनी आंतरिक शक्ति की खोज कर सकें। आप आंतरिक शक्ति से भरपूर एक अद्भुत लड़की हैं। मुझे यकीन है कि आप इस चुनौती को भी जल्द ही पार कर लेंगी। आप के साहस और दृढ़ विश्वास की कामना करता हूं। आपका हौसला बना रहे’

---विज्ञापन---

सामंथा ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी

चिरंजीवी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सामंथा ने ट्वीट किया, “धन्यवाद सर आपकी उत्साहजनक शब्दों के लिए @KChiruTweets।”

मायोसिटिस से जूझ रही हैं सामंथा

बता दें, सैम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बीमारी का खुलासा किया और अपना वीक साइड फैंस के सामने रखा। उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘यशोधा ट्रेलर के लिए आपकी प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। ये प्यार और कनेक्शन है, जो मैं आप सभी के साथ शेयर करती हूं। यही मुझे जिंदगी में आने वाली अंतहीन चुनौतियों से निपटने की ताकत देता है’

उन्होंने आगे लिखा, ‘कुछ महीने पहले मुझे मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस की गई थी। मैं इसमें सुधार आने के बाद इसे शेयर करने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन मुझे लगता है कि इसमें अभी थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा अपनी मजबूत साइड रखने की जरूरत नहीं है। इस कमजोरी को स्वीकार करना कुछ ऐसा है जिससे मैं अभी भी संघर्ष कर रही हूं’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। फिजिकली और इमोशनली मेरे कुछ दी अच्छे और कुछ बुरे रहे है। मुझे लगता है कि मैं एक और दिन नहीं संभाल सकती, लेकिन किसी तरह वो पल बीत जाता है। मुझे लगता है कि इसका मतलब सिर्फ यही है कि मैं ठीक होने के एक दिन और करीब हूं। आई लव यू..यह भी गुजर जाएगा’

अभी पढ़ें Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो लीक होने के बाद सामने आया Anushka Sharma का रिएक्शन, कह गईं ये बात

 

आने वाली फिल्में

आखिरी बार सामंथा को विग्नेश शिवन की ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ में देखा गया था। अभिनेत्री अब हरि और हरीश की ‘यशोदा’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो उनकी पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। उनकी पौराणिक फिल्म, शाकुंतलम भी पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है। इस बीच, सामंथा के पास विजय देवरकोंडा के साथ कुशी और उनकी पहली विदेशी फिल्म, अरेंजमेंट ऑफ लव भी है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 31, 2022 03:43 PM
संबंधित खबरें