Ananya Panday: बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स को कुछ ज्यादा ही ट्रोल किया जा रहा है। पहले भी ऐसा होता था कि एक्टर के बच्चे एक्टर बनते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों से इनसाइडर और आउटसाइडर की लड़ाई कुछ ज्यादा ही बढ़ती हुई नजर आ रही है। अनन्या पांडे पर भी स्टार किड का टैग लगा हुआ है और उन्हें आए दिन इस बात के लिए लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं। अब अनन्या ने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने ‘स्टार किड’ शब्द से लेकर काफी कुछ कहा है।
अनन्या पांडे ने स्टार किड शब्द को बुरा कहने पर दिया जवाब
अनन्या पांडे का कहना है कि आजकल लोगों ने स्टार किड को एक बुरा शब्द बना दिया है। हालांकि, उन्हें नहीं लगता कि ये एक बुरा शब्द है। अनन्या बोलीं, ‘लोगों ने आपको जागरूक किया है। जब आप स्क्रीन पर कुछ देखते हैं, तो आप यही सोचते हैं, अरे, ये इसकी बेटी है। ऐसा नहीं होना चाहिए। लोगों को बस वही सोचना चाहिए जो उन्हें क्या सोचना है और वे सोचते भी हैं कि उन्हें क्या सोचना है। लेकिन ये इनसाइडर है, ये आउटसाइडर है में सब बंट गया है।’
शाहरुख खान को लेकर अनन्या पांडे ने दिया तर्क
अनन्या पांडे ने आगे कहा, ‘ऑडियंस ने हमें काफी कुछ दिया है। फिल्मी फैमिली के लोग हैं जो पनप रहे हैं और ऐसे भी लोग हैं जो फिल्मी फैमिली से नहीं हैं, वो और भी ज्यादा कामयाब हो रहे हैं।’ इतना ही नहीं इसके बाद अनन्या ने अपनी बात आगे रखते हुए शाहरुख खान का भी उदाहरण दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि वो शाहरुख खान को देखते हुए बड़ी हुई हैं क्योंकि सुहाना खान उनकी दोस्त है। शाहरुख खान इस देश के सबसे बड़े स्टार हैं और वो किसी फिल्मी फैमिली से नहीं आते। तो ये एक इंसान के बारे में है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss पर उठे सवाल, एक्स कंटेस्टेंट ने मेकर्स पर क्यों साधा निशाना?
स्टार किड इंसल्ट नहीं अच्छा शब्द है- अनन्या
अनन्या पांडे ने आखिर में कहा कि इन दिनों स्टार किड शब्द का इस्तेमाल इंसल्ट की तरह हो रहा है और ये अच्छा नहीं है। अब अनन्या ने अपनी तरफ से सभी स्टार किड्स को डिफेंड करने की कोशिश तो की है, लेकिन उनकी ये मेहनत कितनी रंग लाती है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। स्टार किड्स को लेकर लोगों की सोच रातों-रात तो नहीं बदलने वाली।