---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Amitabh Bachchan की लम्बी उम्र पर सवाल उठा रहा था ट्रोलर, बिग बी ने दिया करारा जवाब

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की उम्र को लेकर किसी ने सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है। बिग बी को सुझाव देते हुए कोई शख्स एक्टर की लम्बी उम्र पर सवाल कर बैठा। बस फिर क्या था? बिग ने भी ऐसा जवाब दिया कि वो अब जिंदगी भर याद रखेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 10, 2025 18:10
Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर को रिप्लाई दिया है। (Photo Credit- Instagram)

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जब सोशल मीडिया पर कुछ नहीं कहते, वो तब भी ट्रोल होते हैं और जब कुछ कहते हैं तब भी लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। अब अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको बता दें, अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा एक्टिव X पर नजर आते हैं। उनका जब दिल करता है वो तब ट्वीट कर देते हैं। बिग बी ना दिन देखते हैं और ना ही रात। उनके मन में जब जो आता है वो अपने X हैंडल से फैंस के साथ शेयर कर देते हैं।

बिग बी ने देर रात किया ट्वीट

ऐसे में 9 जून को अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट को देखकर एक शख्स ने बिग बी को ट्रोल करने की भी कोशिश की और अपनी सीमा लांघ दी। बस फिर क्या था? अमिताभ बच्चन ने उसे अपने स्टाइल में जवाब दिया और उस शख्स की बोलती ही बंद कर दी। आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था- ‘गैजेट्स टूट जाते हैं… लंबे समय तक चलते हैं!’ अब उनका ये ट्वीट देख लोग उनसे सहमति जताते हुए नजर आए।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ बच्चन के साथ की बदतमीजी

सभी लोग सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की बात सुन उनकी हां में हां भर रहे थे। तभी एक शख्स ने कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे पढ़कर ना सिर्फ बिग बी के फैंस को गुस्सा आ जाएगा, बल्कि खुद अमिताभ बच्चन भी इसे इग्नोर नहीं कर पाए। ट्रोलर ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, ‘समय से सो जाया करो, वरना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी।’ ये कमेंट लिखने वाले की सोच उसके शब्दों में झलक रही है। एक बुजुर्ग आदमी से किस तरह की बात की जाती है, इस शख्स में वो तमीज नहीं है।

यह भी पढ़ें: The Traitors देखने पर मजबूर करेंगे ये 5 कारण, प्राइम वीडियो पर कब आएगा Karan Johar का शो?

अमिताभ बच्चन ने बंद कर दी ट्रोलर की बोलती

ऐसे में अमिताभ बच्चन ने इसे जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे मरण की बात करने के लिए धन्यवाद, ईश्वर की कृपा।’ अब बिग बी ने यहां ईश्वर का नाम लेकर ट्रोलर की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने कहा है कि दुनिया के कहने से कुछ नहीं होगा, सब कुछ ईश्वर के हाथ में है। जो भगवान की मर्जी होगी, वही होगा। अब उनके इस जवाब के आगे वो ट्रोलर भी कुछ नहीं बोल पाया।

First published on: Jun 10, 2025 06:10 PM

संबंधित खबरें