Indira Bhaduri Death Rumor Celebs Reaction: बीते दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सासु मां और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की मां इंदिरा भादुड़ी (Indira Bhaduri) की मौत की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी। हालांकि बाद में पता चला कि ये सब अफवाह है। हालांकि पूरी मीडिया मे ये खबर तब तक फैल चुकी थी। अब जया के फैंस उनकी मां के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच धर्मेंद्र और राखी गुलजार ने इस अफवाह पर रिएक्ट किया है और अपनी आपबीती भी बताई है।
अब कैसी है इंदिरा भादुड़ी की हालत
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की मां की तबीयत अब कैसी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदिरा को बीते दिन चोट लग गई जिस वजह से पूरा परिवार परेशान हो गया। 94 साल की उम्र में उनकी मां को चोट लगी तो जया की तो चिंता का बढ़ना लाजमी है। अब ये जान लेते हैं कि इंदिरा अब कैसी हैं। खबर आ रही है कि अब वो पहले से ठीक हैं।
यह भी पढ़ें:Aishwarya Rai के कजन की जन्मदिन पार्टी में क्यों नहीं आए Abhishek Bachchan, जया बच्चन से जुड़ी है वजह
अभिषेक बच्चन की टीम ने बताई सच्चाई
बीते दिन अमिताभ बच्चन की सास की मौत की खबर ने सनसनी फैला दी थी। कहा जा रहा था कि जया और अभिषेक वहां पहुंच गए हैं। लेकिन ये सब झूठ था जिसका स्पष्टीकरण खुद अभिषेक बच्चन की टीम ने दिया। इंदिरा के नाती की टीम ने ऑफिशियली बयान दिया कि ये सभी खबरें झूठी हैं।
Jaya Bachchan’s mother is ALIVE; hospitalised in Bhopal
Veteran actress Jaya Bachchan’s mother Indira Bhaduri is alive and well contrary to the reports claiming that she has passed away. She is currently admitted in a hospital in Bhopal for spine-related issue. Dig inside for… pic.twitter.com/IvF7NRrExu
— Gujju Attitude (@gujju_attitude) October 23, 2024
धर्मेंद्र और राखी का आया रिएक्शन
न सिर्फ फैंस का बल्कि धर्मेंद्र और राखी गुलजार का अब इंदिरा भादुड़ी के निधन की झूठी खबरों पर रिएक्शन आया है। दोनों वेटरन स्टार्स ने खास बातचीत में जूम से बात करते हुए ऐसी मीडिया में ऐसी झूठी अफवाहों के खिलाफ ‘मजबूत कानून’ की मांग की। धर्मेंद्र ने बताया कि वो खुद ऐसी झूठी अफवाहों का शिकार हो चुका हूं जिसकी वजह से मेरे परिवार वालों को आघात पहुंचा है। राखी गुलजार ने भी अपनी राय देते हुए कहा कि झूठी खबरों के कड़े कानून होने चाहिए। जब मामला जिंदगी और मौत का हो जाता है तो ज्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में वापसी करेंगी Priyanka Chopra, इंटरव्यू में दे दिया सबसे बड़ा हिंट