---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अब कहां है ‘दीवार’ का छोटा ‘विजय वर्मा’? अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर लूटी थी लाइमलाइट

हिंदी सिनेमा में चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर छाने वाले मशहूर एक्टर अब फिल्मों से दूर हैं. कभी इस सितारे ने फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीता था. चलिए जानते हैं अब ये सितारा कहां है?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 23, 2025 08:53
amitabh bachchan deewar movie child artist alankar joshi
70 के दशक में चाइल्ड आर्टिस्ट बन जीता था दिल

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों में छाप छोड़ने के बाद फिल्मों से दूर हो गए हैं. इन्हीं सितारों की लिस्ट में ‘दीवार’ फिल्म का छोटा विजय वर्मा भी शामिल है. 70 के दशक में ‘दीवार’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर लाइमलाइट में छाने वाला ये एक्टर आज फिल्मी दुनिया से कोसों दूर है. इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने ऑडियंस को खूब दिल जीता था और फिल्म में छोटे अमिताभ बच्चन का किरदार निभाकर वो फेमस हो गए थे. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम अलंकार जोशी है. चलिए आपको भी बताते हैं अलंकार जोशी फिल्मों से दूर होकर अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

70 के दशक में जीता दिल

अलंकार जोशी 70 से 80 के दशक के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं. ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन का किरदार निभाकर अलंकार उस दौर के सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए थे. बहुत कम लोगों को पता है कि अलंकार जोशी एक फिल्मी परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं. भले ही वो अब फिल्मों से दूर हों लेकिन उनके परिवार के सदस्य अभी भी फिल्मी दुनिया में रहकर ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं. अलंकार जोशी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी के भाई हैं. साथ ही फेमस फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री उनके जीजा हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म का टीजर किस दिन होगा रिलीज? सामने आया बड़ा अपडेट

क्यों बनाई फिल्मों से दूरी?

अलंकार ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिल्मों की दुनिया को क्यों छोड़ा. अलंकार ने इस पर बात करते हुए कहा था कि ग्रेजुएशन के बाद भी उन्हें कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स के ऑफर मिले, लेकिन वो उन किरदारों से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने इन सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया था. उन्हें डर था कि अगर वो छोटे-मोटे कैमियो करेंगे तो वहीं तक सीमित होकर रह जाएंगे. ये ही वजह थी कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 40 की एक्ट्रेस ने झेला ‘मिसकैरिज’ का दर्द, एक्टर पति की भी हुई थी बुरी हालत

अब कहां हैं अलंकार जोशी?

अलंकार अब फिल्मों से दूर बिजनेसमैन बन चुके हैं. वो अपनी फैमिली के साथ अमेरिका में रहते हैं. उनकी बहन पल्लवी जोशी ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि अलंकार फिल्में छोड़ने के बाद सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में चले गए थे. उन्होंने अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में किया और बाद में खुद एक तकनीकी कंपनी खोल ली. अब वो एक सफल बिजनेसमैन हैं और 35 साल से अमेरिका में ही रह रहे हैं. अलंकार आज 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं अलंकार की जुड़वा बेटियों में से एक बेटी अनुजा जोशी भी फिल्म इंडस्ट्री में हैं और वो हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में काम कर चुकी हैं.

First published on: Dec 23, 2025 08:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.