---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan Birthday: सोशल मीडिया के सुपरस्टार हैं अमिताभ, खुद करते हैं एक-एक ट्वीट

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन शानदार और बहुमखी प्रतिभा के धनी होने के कारण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इसी वजह से वह बॉलीवुड स्टार होने के साथ सोशल मीडिया के भी सुपरस्टार हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Oct 11, 2023 07:00
Share :
Amitabh Bachchan Birthday
image credit: Social media

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया के शहंशाह है। इतनी उम्र होने के बाद भी वह अपने काम को लेकर एकदम परफेक्ट और एक्टिव हैं। उनकी एक्टिवनेस को देखने के बाद यंग जनरेशन भी उनसे टिप्स लेती है। वह अपनी लाइफ से जुड़ी जानकारी, अपने पिता की कविताएं, फोटो विचार और वीडियो आए दिन अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। आज अमिताभ बच्चन अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन शानदार और बहुमखी प्रतिभा के धनी होने के कारण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इसी वजह से वह बॉलीवुड स्टार होने के साथ सोशल मीडिया के भी सुपरस्टार हैं। तो चलिए अमिताभ के बारे में कुछ बताते हैं-

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शिवराज चौहान को लेकर विवादों में आया Amitabh Bachchan का KBC 15, जानें क्यों चैनल को देनी पड़ी सफाई?

 

---विज्ञापन---

खुद अपडेट करते हैं सोशल मीडिया

अमिताभ बच्चन भले ही बहुत पुराने अभिनेता हैं, लेकिन 21वीं सदी के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर किस तरह से चलना है, इस बारे में वह बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। अमिताभ बच्चन आज के समय पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खासतौर से वह अपने व्लॉग के जरिए फैंस को हर तरह की जानकारी देते रहते हैं। वह पूरी इंडस्ट्री में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि आज के दौर में जहां सेलेब्स के सोशल मीडिया हैंडल्स को देखने के लिए एक टीम होती है, वहीं अमिताभ अपने सोशल मीडिया हैंडल्स को आम लोगों की तरह खुद अपडेट करते हैं।

सोशल मीडिया के हैं शौकीन

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी प्रसिद्धि देश-विदेश में फैली हुई है। अभिषेक बच्चन ने खुद इस बात को कबूला था कि उनके पिता सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। अभिषेक बच्चन ने कॉफी विद करण में कहा था कि ‘पापा सोशल मीडिया के शौकीन हैं। वह अक्सर इसपर एक्टिव रहना पसंद करते हैं और इतना ही नहीं वह अपने हर ट्वीट या पोस्ट की काउंट भी रखते हैं।’ मतलब, अमिताभ ने अपने पहले पोस्ट से लेकर अब तक का रिकॉर्ड रखा है कि आज तक उन्होंने कितने पोस्ट किए हैं।

आखिर कितने फॉलोवर्स हैं

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर अमिताभ अभी तक 4435 बार ट्वीट कर चुके हैं, यह हम नहीं बिग बी के द्वारा की गई काउंटिंग कह रही है। वहीं इंस्टाग्राम की बात करें तो बिग बी को इंस्टा पर 31.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 11, 2023 07:00 AM
संबंधित खबरें