Ed Sheeran Watch: कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ (The Great Indian Kapil Show) में इस बार विदेश मेहमान का आगमन हो रहा है। ये मेहमान कोई और नहीं बल्कि इंटरनेशनल पॉप सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) हैं, जो आज रात कपिल के शो में गेस्ट बनकर आ रहे हैं। शो नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि एड शीरन अपनी लेटेस्ट वॉच को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनकी स्टाइलिश घड़ी जो एक रुपये के सिक्के से बनी हुई है, अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
एक रुपये के सिक्के की दिखी झलक
वैसे तो इंटरनेशनल सिंगर्स को फैंसी स्विस घड़ियां या फिर विंटेज घड़ियां पहनते हुए देखा जाता है, लेकिन पॉप सिंगर एड शीरन ने जो घड़ी पहन रखी है, वो फैंसी होने के साथ-साथ स्वर्णिम भारत की झलक भी दिखती है। इस घड़ी की खासियत है कि इसमें भारतीय एक रुपये के सिक्के की झलक देखने को मिल रही है। देखने में ये घड़ी अपने आप में खास है।
यह भी पढ़ें: कपड़े सिलती थी, कांस के रेड कार्पेट पर पहुंच गई; कौन है Nancy Tyagi? जो आज टॉप की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
सिंगर को किया गया था गिफ्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर एड शीरन जिस क्लब से जुड़े हुए हैं, वहां से उनके फ्रेंड और मार्केटिंग एजेंसी के सह-संस्थापक आयुष्मान सिन्हा का कहना है कि जब हमने सिंगर को ये खास घड़ी गिफ्ट में दी तो उन्होंने तुरंत ही अपनी ऑडेमार्स पिगुएट घड़ी उतार दी। उनके हाथ में एक रुपये के सिक्के वाली घड़ी दिखाती है कि वो कितने दयालु और सम्मान देने वाले बेहतर इंसान हैं।
क्या है इस घड़ी की खासियत
बता दें कि एड शीरन की घड़ी को जयपुर वॉच कंपनी ने तैयार किया है। घड़ी में जापानी मियोटा 8215 मूवमेंट है, जिसे 1947 के एक रुपये के रियल सिक्के के अंदर लगाया गया है। इस घड़ी को देवनागरी बाग घड़ी कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खास घड़ी को कंपनी के संस्थापक गौरव मेहता ने डिजाइन किया है। ये ब्रिटिश काल के भारत में ढाले गए आखिरी 1 रुपये के सिक्कों में से एक है। हालांकि घड़ी की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है। इसकी कीमत महज 45,000 रुपये रखी गई है।
गौरतलब है कि जयपुर वॉच कंपनी की स्थापना साल 2013 में हुई थी। इसके बाद से यह कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है और इसने खुद को फेमस घड़ी ब्रांडों में शुमार कर लिया है। इतना ही नहीं ये कंपनी ऐतिहासिक सिक्कों और टिकटों की झलक दिखाती हुई अब तक कई घड़ियां बना चुकी है।
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online