---विज्ञापन---

Shahrukh khan को कैसी लड़कियां पसंद? प्रीति जिंटा के साथ थ्रोबैक वीडियो में एक्टर ने रिवील किए सीक्रेट

Shahrukh Khan Preity Zinta Throwback Video: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के चाहने वालों की कमी नहीं है। वो अलग बात है कि उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा लड़कियां हैं। लड़कियां शाहरुख को बेशुमार प्यार करती हैं। इस बीच एक्टर ने बताया है कि उन्हें किस तरह की लड़कियां सबसे ज्यादा पसंद आती हैं?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 18, 2024 14:44
Share :
Shahrukh Khan Preity Zinta Throwback Video

Shahrukh Khan Preity Zinta Throwback Video: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की सोशल मीडिया पर काफी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। ये अलग बात है कि उनकी फैन लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम लड़कियों के शामिल हैं। एक्टर का स्टाइल हो, लुक्स हो, एक्टिं हो या फिर उनकी फिल्में अधिकतर लड़कियां उनकी दीवानी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख को किस तरह की लड़कियां सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती हैं? दरअसल, शाहरुख खान और प्रीति जिंटा का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर प्रीति के सामने बता रहे हैं कि उन्हें किस तरह की लड़कियां सबसे ज्यादा पसंद हैं? वीडियो में प्रीति जिंटा शाहरुख से पूछती हैं कि आप हमेशा अनाकर्षक लड़कियों को क्यों पसंद करते हैं? इसपर शाहरुख खान का जवाब आपका दिल जीत लेगा।

थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, वीडियो में प्रीति जिंटा शाहरुख खान के सामने कहती हैं, जब भी कोई स्टेज शो होता था तो मैं इस बात से हैरान रह जाती थी कि आप हमेशा बात करने के लिए अनाकर्षक लड़कियों को क्यों ढूंढते थे? इसपर एक्टर ने दिल छू लेने वाला जवाब देते हैं। शाहरुख खान कहते हैं, ‘मुझे नहीं लगता। मैं सबसे खूबसूरत महिला को बात करने के लिए बुलाता हूं। मुझे लगता है कि महिलाएं सबसे ज्यादा खूबसूरत होती हैं।’

Found this old video on Instagram. SRK is lovely as ever but Preity Zinta what the hell?
byu/DramaQueenBol inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम Sonia Bansal के टॉप ने दिया धोखा, हुईं Oops मोमेंट का शिकार

शाहरुख ने कही दिल छू लेने वाली बात

शाहरुख खान वीडियो में आगे कहते हैं, ‘मैं हमेशा से चाहता हूं कि मैं महिलाओं के बीच में घिरी रहूं। महिलाएं जागरूक होती हैं। उनके अंदर दयालुता होती है। वो बहुत सॉफ्ट होती हैं। उनकी खुशबू अच्छी होती है। वो खुद भी अच्छी होती हैं और दूसरों को अच्छा महसूस कराती हैं। उनसे ज्यादा कोई प्यारा नहीं होता। मुझे महिलाएं बहुत ज्यादा पसंद हैं।’

वीडियो में शाहरुख आगे कहते हैं, ‘मुझे लड़कियां पसंद हैं और इस बात को मैं किसी से छिपाना नहीं चाहता हूं और न ही मैं छिपाता हूं। मेरा प्यार ऐसा नहीं हैं कि मैं इसे रिलेशनशिप में या फिर शारीरिक संबंध में बदलने की सोचूं। आप जैसी हो वैसी ही रहो। मुझे अगर आपसे प्यार होगा तो मैं आपको ये बात बता भी दूंगा।’ वीडियो में शाहरुख खान का ये जवाब महिलाओं के दिल को छू लेने वाला है। उनका ये थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

एक्टर की दीवानी हैं लड़कियां

गौरतलब है कि शाहरुख खान हमेशा से महिलाओं के प्रति अपने प्यार को जगजाहिर करते आए हैं। महिलाओं के प्रति उनका आदर कई बार पब्लिक में देखा जा चुका है। जिस तरह से वो लड़कियों को रिस्पेक्ट देते हैं, उन्हें अच्छा और सहज फील कराते हैं, यही वजह है कि लड़कियां भी उनकी दीवानी हैं।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

First published on: May 18, 2024 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें