---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

39वें बर्थडे पर मशहूर रैपर की छीन ली जिंदगी, ‘यंग स्कूटर’ के नाम से था मशहूर

अमेरिका से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। अटलांटा शहर में सरेआम एक रैपर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 29, 2025 12:12
Atlanta rapper Young Scooter Shot Dead
Atlanta rapper Young Scooter Shot Dead

अमेरिका के अटलांटा शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर रैपर यंग स्कूटर की उनके 39वें जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना शुक्रवार को स्टेट फार्म एरीना के पास घटी, जहां इस समय एनसीएए टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।

अब तक नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शख्स को गोली मारी गई, वो केनेथ एडवर्ड बेली, यानी यंग स्कूटर थे। हालांकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना के कारणों और संदिग्धों को लेकर भी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---

कौन थे यंग स्कूटर?

यंग स्कूटर का असली नाम केनेथ एडवर्ड बेली था। उनका जन्म 28 मार्च 1986 को हुआ था। 2008 में उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 2012 में उनका मिक्सटेप ‘स्ट्रीट लॉटरी’ रिलीज होने के बाद उन्हें असली पहचान मिली। इस एल्बम का गाना ‘कोलंबिया’ सुपरहिट साबित हुआ और इस पर रैप इंडस्ट्री के दिग्गजों रिक रॉस, बर्डमैन और गूची माने ने रीमिक्स बनाया था। इसके बाद लिल वेन ने भी इस गाने को अपने मिक्सटेप ‘डेडिकेशन 5’ में शामिल किया था।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by STREEETT (@youngscooter)


यंग स्कूटर ने अपने करियर में फ्यूचर, गूची माने, यंग ठग और ऑफसेट जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। उनके कुछ हिट गानों में ‘जेट लैग’, ‘डोह डोह’ और ‘लव मी या हेट मी’ शामिल हैं। उनके फ्यूचर और जूस वर्ल्ड के साथ किए गए काम की वजह से उन्हें बिलबोर्ड हॉट 100 में भी जगह मिली थी।

रैप इंडस्ट्री में छाया शोक का माहौल

यंग स्कूटर की मौत की खबर सुनते ही रैप इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। मशहूर रैपर प्लेबॉय कार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं इसी म्यूजिक को सुनकर बड़ा हुआ हूं। ये बेहद दुखद है। अटलांटा ने एक लीजेंड खो दिया।’ वहीं, रैपर रालो ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर कर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

अटलांटा में बढ़ती हिंसा चिंता का विषय

अटलांटा शहर में पिछले कुछ सालों से हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों को हिंसा का शिकार बनाया जा चुका है। यंग स्कूटर की हत्या इस बात को और गहरा कर देती है कि म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों को भी खतरा बना हुआ है।

फैंस के बीच शोक और आक्रोश

यंग स्कूटर के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुछ फैंस ने इस मामले की गहराई से जांच करने की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें: ‘परिवार काफी देख चुका है’, ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्सी पर बयान

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 29, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें