Amazon Prime video: भारत में अमेजन प्राइम वीडियो यूजर्स को 17 जून 2025 से फिल्मों, शो और अन्य के बीच ऐड दिखाई देने लगेंगे। आज इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसके दुनिया भर में 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। हालांकि, अब इसकी सदस्यता मौजूदा और नए यूजर्स के लिए ज्यादा महंगी होने जा रही है। जो यूजर्स Amazon पर फिल्में या शो देखना चाहते हैं, उन्हें अब अतिरिक्त भुगतान करना होगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने मौजूदा यूजर्स को अपडेट के बारे में ईमेल भेजना भी शुरू कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि अब प्राइम वीडियो फिल्मों और टीवी शो में सीमित शो शामिल होंगे।
भारत में अमेजन प्राइम
अमेजन प्राइम वीडियो की ग्लोबल बहुत बड़ी है क्योंकि यह दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में प्रसारित होता है। इसका टॉप मार्केट भारत है, जिसमें कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोकल कंटेट जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश करती है। भारत में 60% से ज्यादा दर्शक चार से ज्यादा भाषाओं में शो देखते हैं।
ई-कॉमर्स वेबसाइट ने ऐड दिखाना कर देगा शुरू
बता दें कि यह अपडेट उन यूजर्स के लिए है जो ऐड-फ्री कंटेट देखना चाहते हैं, क्योंकि जो लोग ऐड के साथ कंटेट का अनुभव करने के लिए तैयार हैं, उन्हें ज्यादा टैक्स देने की जरूरत नहीं है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने ऑनलाइन एप्लिकेशन पर अवेलेबल हर कंटेट में ऐड ला दिए हैं जैसे- फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज आदि। इसलिए यूजर्स को प्राइम वीडियो पर कोई भी शो देखते समय ऐड देखना होगा।
ऐड न देखने के लिए कितना देना पड़ेगा टैक्स?
प्राइम वीडियो की वर्तमान वार्षिक सदस्यता योजना की लागत 1499 रुपये है, जिसमें 699 रुपये की वृद्धि होगी, जो कि ऐड-ऑन लागत ऐड-फ्री टैक्स है, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर ऐड के बिना शो देखने के लिए दर्शकों से मांगता है। इसकी कीमत आपको एक साल के लिए 699 रुपये या प्रत्येक महीने 129 रुपये होगी। इसका मतलब यह है कि आप 299 रुपये और 1499 रुपये हर महीने और साल में एक बार पेमेंट कर सकते हैं। अमेजन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ऐड देखना, इसे बंद करने के लिए 129 रुपये प्रति माह या 699 रुपये प्रति वर्ष का टैक्स दे सकते हैं।
अमेजन ने क्या बताया?
इसका नतीजा यह होगा कि पूरी सदस्यता के लिए यूजर को सालाना 2198 रुपये और महीने में 498 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कंटेंट देखते समय कितने ऐड दिखाई देंगे। अमेजन अपने यूजर्स को जो ईमेल भेज रहा है। उसमें लिखा है कि हमारा लक्ष्य टीवी चैनलों और अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं की तुलना में काफी कम ऐड दिखाना है। बता दें कि दूसरी ओर, अमेजन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह प्राइम सदस्यों के लिए ई-कॉमर्स डिलीवरी एप्लीकेशन पर अलग-अलग फायदों जैसे उसी दिन डिलीवरी, कैश बैक आदि में किसी अन्य बदलाव की मांग नहीं करेगा।