Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Allu Arjun और Ram Charan के बीच क्यों आई थी दरार? इस एक्ट्रेस के चलते बिगड़े भाईयों के रिश्ते!

Allu Arjun Ram Charan Controversy: साउथ एक्टर्स अल्लू अर्जुन और राम चरण के बीच एक एक्ट्रेस की वजह से दरार आ गई थी। इन दोनों ने एक-दूसरे से 18 साल तक बात नहीं की थी। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Photo Credit- Instagram

Allu Arjun Ram Charan Controversy: अल्लू अर्जुन और राम चरण साउथ इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं जिन्हें बच्चा-बच्चा जानता है। टॉलीवुड में ये दोनों ही सितारे टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं रिश्ते में भी ये दोनों कजिन भाई है। बचपन में साथ खेलकर बड़े हुए इन सितारों ने एक-दूसरे से 18 साल तक बात नहीं की थी। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों का झगड़ा एक्ट्रेस नेहा शर्मा की वजह से हुआ था। जी हां खबरें थी कि नेहा शर्मा और अल्लू अर्जुन एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे।

यह भी पढ़ें: AA22xA6 में Allu Arjun के कितने रोल, किस-किस किरदार में नजर आएंगे ‘पुष्पा’?

---विज्ञापन---

नेहा और अल्लू अर्जुन एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं सका और दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था। वहीं ब्रेकअप के बाद साल 2007 में अफवाहें आई थी कि नेहा अपने एक्स बॉयफ्रेंड अल्लू अर्जुन के भाई राम चरण को डेट कर रही हैं। इसकी भनक जब अल्लू अर्जुन को लगी तो उन्हें काफी दुख हुआ था और ये ही वजह थी कि उन्होंने अपने कजिन भाई राम चरण से बात करना बंद कर दिया था। हालांकि 'पुष्पा' एक्टर ने कभी भी इस बात को नहीं माना है कि भाई राम चरण के साथ उनका रिश्ता नेहा शर्मा की वजह से खराब हुआ था।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---