---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘रप्पा, रप्पा,… गलत वक्त पर गलत जगह पहुंच गया तू…’, अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग्स

अल्लू अर्जुन हमेशा ही अपनी एक्टिंग से फैंस और दर्शकों के दिलों में उतर जाते हैं। आज हम आपको अभिनेता के पॉपुलर डायलॉग्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से अल्लू के फेमस डायलॉग हैं?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 8, 2025 11:54
Allu Arjun
Allu Arjun

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज 8 अप्रैल को बर्थडे है। इस खास मौके पर सभी एक्टर को बधाई दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन हमेशा ही अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्मों के डायलॉग्स भी उनकी तरह की खूब फेमस भी हैं। आज अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके फेमस डायलॉग्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं…

अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग्स

पुष्पा 2

  • पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशन है।
  • फायर नहीं, वाइल्ड फायर हूं।
  • अपना उसूल करने का वसूल।
  • पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं, पुष्पा मतलब ब्रैंड।
  • ना पैसों की परवाह है, ना पावर का खौफ।
  • जिले में गवर्नमेंट का रुल नहीं है, पुष्पा का रुल है।
  • जैसे बकरों की बली दी जाती है, वैसे रप्पा-रप्पा काटूंगा एक-एक को।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

---विज्ञापन---

पुष्पा

  • मुझे काम के पैसा देता है या इज्जत देने के।
  • मैं नहीं बदलने वाला, नौकली बदल लूंगा, चल दिहाडी का हिसाब कर।
  • ये तभी काम आएगी, जब बकरी का शिकार करने कोई शेर आएगा।
  • माल मिलेगा, तो पुष्पा नहीं मिलेगा, पुष्पा मिलेगा तो माल नहीं मिलेगा, दोनों को साथ में पकड़ने की तमन्ना रह जाएगी।
  • इधर कितना रिस्क है, देखकर भाव बढ़ गया।
  • मैं इधर किसी के फट्टे में टांग अड़ाने नहीं आया, राज करने आया में।
  • ये खून ही है मेरा ब्रैंड

येवडू

  • आज तक उसने सिर्फ तुम्हें देखा है, आज वो मझे भी देख लेगा।
  • हैप्पी जर्नी।
  • गलत वक्त पर गलत जगह पहुंच गया तू।

अल्लू अर्जुन

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन अक्सर ही अपने डायलॉग्स से फैंस का दिल जीत लेते हैं। अल्लू की बात करें तो बीते साल 2024 में अल्लू की फिल्म ‘पुष्प 2’ रिलीज हुई है। फिल्म को लोगों ने बेहद खास रिस्पॉन्स दिया और ये दर्शकों को खूब पसंद भी आई। वहीं, अब फैंस को एक्टर के अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें- जाट में सनी देओल को चुनौती देगा ये एक्टर, पहली बार विलेन बनने वाला कौन?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 08, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें