---विज्ञापन---

Alice Kaushik ने अविनाश नहीं, इस कंटेस्टेंट को बताया विनर, एविक्ट होते ही बदले सुर

Alice Kaushik Eviction Interview: बिग बॉस 18 से एलिस कौशिक इविक्ट हो गई हैं। घर से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से इस सीजन का विनर कौन होगा?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 26, 2024 08:15
Share :
Alice Kaushik
Alice Kaushik.

Alice Kaushik Eviction Interview: बिग बॉस 18 से एलिस कौशिक का सफर इस हफ्ते खत्म हो चुका है। टॉप 2 फाइनलिस्ट में से एक एलिस के इविक्शन से फैंस भी काफी खुश हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि डेढ़ महीने तक घर में रहते हुए भी एलिस दर्शकों को मसाला नहीं दे सकीं। वह कैमरे पर नजर तो कई बार आईं लेकिन उनके शब्द सुनने के लिए दर्शकों के कान तरस गए। खैर अब एलिस बिग बॉस 18 से बाहर आ चुकी हैं। बाहर आते ही उनका रंग भी बदल गया है। उन्होंने अपने खास दोस्त अविनाश की पीठ पर खंजर घोपते हुए किसी और को ही बिग बॉस 18 का विनर बता दिया है। आइए जानते हैं कि एलिस ने किसे विनर बताया है?

कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर

बिग बॉस 18 से एलिमिनेट होने के बाद एलिस कौशिक ने कलर्स फैंस से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी? इसका जवाब देते हुए एलिस ने विवियन डीसेना का नाम लिया। जहां फैंस को उम्मीद थी कि एलिस अविनाश का नाम लेंगी तो उन्होंने विवियन को शो का विनर बता दिया है। हालांकि अपनी दोस्ती पर बात करते हुए एलिस ने कहा कि वह अविनाश और ईशा एक फैमिली की तरह हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss की फिर खुली पोल, टाइम गॉड Digvijay से छीन ली नॉमिनेशन कंट्रोल की पावर

रजत दलाल के साथ कैसा बॉन्ड

इंटरव्यू के दौरान एलिस ने कहा कि उनका ईशा और अविनाश के साथ में कई बार मन मुटाव हुआ लेकिन वह तीनों जल्द ही इसे शॉर्ट कर लेते थे। उनकी दोस्ती काफी अच्छी थी। वहीं जब उनसे रजत दलाल को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि रजत बिग बॉस के घर में हमेशा कहते आए हैं कि वह सच का साथ देते हैं। वह सच बोलते हैं और सबके सामने बोलते हैं। सॉरी रजत ऐसा कुछ नहीं करते।

जब एलिस से पूछा गया कि क्या अविनाश ने उन्हें कभी कॉर्नर करने की कोशिश की है तो एक्ट्रेस ने साफ मना कर दिया। एलिस ने कहा कि उन्हें कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ। वहीं दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के साथ बॉन्ड के बारे में पूछने पर एलिस ने कहा कि उनके साथ में जीरो बॉन्ड है।

ट्रॉफी घर ही आनी चाहिए

बता दें कि जिस वक्त एलिस कौशिक बिग बॉस 18 के घर से बेघर हुई थीं, उस वक्त उन्होंने अपने ग्रुप से कहा था कि ट्रॉफी घर ही आनी चाहिए। शो के दौरान उनकी पहले दिन से दोस्ती अविनाश और ईशा के साथ रही है। वहीं विवियन के साथ भी उनका काफी अच्छा कनेक्शन रहा है। चारों ही बिग बॉस के घर में एक ग्रुप के तौर पर नजर आए। हालांकि अब इस ग्रुप से एलिस बाहर हो गई हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 26, 2024 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें