मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। एक्ट्रेस अपने आखिरी ट्रायमेस्टर में हैं ऐसे में उनके परिवार ने दशमी के शुभ दिन पर गोदभराई का आयोजन किया। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की गोदभराई की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
आलिया की गोदभराई के लिए कपूर और भट्ट परिवार दोनों ने ही मिलकर खास तैयारियां की। जल्द ही दादी बनने जा रहीं नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें फैंस को आलिया भट्ट की गोद भराई की एक झलक देखने को मिल रही है।
अभी पढ़ें – दशमी के मौके पर ‘सिंदूर खेला’ का आनंद लेती नजर आईं रानी मुखर्जी, वीडियो हो रहा वायरल
इनमें आलिया, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन, आलिया की मां सोनी राजदान, नताशा नंदा, रीमा जैन, अनीसा मल्होत्रा जैन, शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी और अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं।

‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस ने अपनी गोद भराई के लिए पीले रंग का सूट चुना, जिसमें वो बिना मेकअप दिखीं और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर और रीमा जैन के साथ एक हैप्पी फोटो शेयर की और इसपर लिखा, “आशीर्वाद और आभार”।
नीतू कपूर के अलावा, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर और आलिया भट्ट की बीएफएफ आकांक्षा रंजन कपूर ने भी गोदभराई की कुछ इनसाइड पिक्स शेयर की।
करिश्मा कपूर ने होने वाले माता-पिता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें रणबीर सफेद पजामे के साथ गुलाबी रंग के कुर्ते में दिख रहे हैं।
वहीं होने वाले बच्चे की बुआ यानी रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर कपूर के साथ पिक्चर शेयर करते हुए लिखा “डैडी टू बी”।
इसके बाद उन्होंने आलिया के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मम्मी टू बी”।
वहीं आलिया की बेस्टी आकांक्षा रंजन कपूर ने गोदभराई से मनमोहक तस्वीर साझा की, और कैप्शन में बुरी नजर से बचाने वाली इमोजी ड्रॉप की।
अभी पढ़ें – Rashmika Mandanna ने दिखाई अपने असली परिवार की झलक, हू-ब-हू हैं मां की परछांई

आलिया भट्ट की गोद भराई में करण जौहर, अयान मुखर्जी, श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा, मुकेश भट्ट और पूजा भट्ट भी शामिल हुए।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें










