आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस को एक गुड न्यूज दे दी है। जल्द ही एक्ट्रेस के दो फेवरेट स्टार्स एक-साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। आलिया भट्ट ने अब एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। पहली बार AK और RK स्क्रीन पर साथ दिखेंगे। AK और RK का मतलब है- आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)। अब ये दोनों सुपरस्टार्स पहली बार साथ में आने की तैयारी में हैं।
आलिया भट्ट ने अनाउंस किया आमिर और रणबीर का नया प्रोजेक्ट
उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई खास डिटेल्स सामने नहीं आई है। बस इतना पता चला है कि इसे नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) डायरेक्ट करने वाले हैं। आलिया भट्ट ने इस वीडियो में ये भी रिवील किया है कि आमिर खान और रणबीर कपूर एक-दूसरे के खिलाफ होंगे। वीडियो की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट एक चेयर पर बैठी हुई हैं और उनके हाथ में एक पोस्टर है। एक्ट्रेस इसे देखते हुए फैंस को बताती हैं कि उनके 2 फेवरेट एक्टर्स साथ में दिखेंगे।
कल AK vs RK को लेकर होगी एक्साइटिंग अनाउंसमेंट
इसके बाद आलिया उस पोस्टर को फैंस को दिखाती हैं और कहती हैं, ‘यकीन नहीं हो रहा ना? मुझे भी नहीं हुआ, लेकिन ये सच है। ये बढ़िया है और और जुड़े रहिए।’ वीडियो पोस्ट करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘बेस्ट की लड़ाई! मेरे दो पसंदीदा एक्टर्स एक दूसरे के खिलाफ हैं। किसी बहुत ही रोमांचक चीज के लिए जुड़े रहें… ज्यादा डिटेल्स कल आ रही हैं। मैं जानती हूं कि आप इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना मैंने किया!’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: अदिति शर्मा की तरह इन 5 टीवी एक्ट्रेस की शादी का भी हुआ दर्दनाक एन्ड, किसी को मिला धोखा तो किसी को मार…
AK और RK के बीच होगी इस साल की सबसे बड़ी राइवलरी
आलिया भट्ट ने फैंस को वादा किया है कि वो कल इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स देने वाली हैं। अब आमिर खान और रणबीर कपूर के इस नए प्रोजेक्ट को लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं। सभी जानना चाहते हैं कि क्या होने वाला है? अब आलिया भट्ट के पोस्ट को फैंस लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं। अब बताया गया है कि इस साल की सबसे बड़ी राइवलरी आमिर खान और रणबीर कपूर के बीच ही देखने को मिलेगी।