---विज्ञापन---

Sky Force X Review: Veer-Sara की कैमिस्ट्री और Akshay का देश प्रेम, फिल्म पर क्या है फैंस का रिएक्शन?

Sky Force X Review: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर एक्स पर क्या कुछ रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 24, 2025 11:58
Share :
Sky Force X Review
Sky Force X Review

Sky Force X Review: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में एक तरफ जहां सारा अली खान और वीर पहाड़िया के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार का देश प्रेम भी खूब देखने को मिल रहा है। आखिर क्या है इस पर फैंस का रिएक्शन, चलिए आपको बताते हैं।

फिल्म स्काई फोर्स के बारे में

फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार, सारा अली खान, वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और शरद केलकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म है, जो दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने मिलकर किया है, जबकि इसके निर्माण का जिम्मा दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने उठाया है। फिल्म के रिलीज के बाद, ट्विटर पर इसे लेकर दर्शकों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं, जिनमें फिल्म के एक्शन और प्रदर्शन को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

---विज्ञापन---

वीर-सारा के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री

कई लोगों ने अब तक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है। वीर पहाड़िया और सारा अली खान का एक समय पर रिलेशनशिप था, लेकिन फिर दोनों ने एक दूसरे से ब्रेकअप कर लिया। अब सालों बाद दोनों के बीच की कैमिस्ट्री पर्दे पर देखने को मिल रही है। फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे पावरफुल बताया।

---विज्ञापन---

कैसी है फिल्म की कहानी? 

फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की कहानी 1965 में भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई पहली एयर स्ट्राइक और उस मिशन में लापता हुए एक भारतीय वायु सेना के सैनिक के इर्द-गिर्द घूमती है। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में वीर पहाड़िया भारतीय वायु सेना के अधिकारी अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या के किरदार में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case में आया नया मोड़, मेडिकल रिपोर्ट से आरोपी को मिली राहत?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 24, 2025 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें