---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Akshay Kumar की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, Jolly LLB 3 में CBFC ने किए बड़े बदलाव

Jolly LLB 3: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है, लेकिन कुछ बदलाव किए गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 16, 2025 21:14
Jolly LLB 3
Jolly LLB 3 में हुए बदलाव. image credit- social media

Jolly LLB 3: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने की मंजूरी तो दे दी, लेकिन इसमें बड़े बदलाव भी कर दिए. जी हां, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाए हैं और कुछ सीन भी ब्लर किए हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में क्या-क्या बदलाव हुए हैं?

फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने पास कर दिया है और इसे U/A सर्टिफिकेट भी दिया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में बोर्ड ने आठ बदलवा किए हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में जहां भी f**r शब्द है, उसे हटाया है. इसके अलावा शराब के ब्रांड को ब्लर किया गया है. साथ ही इसमें नया डिस्क्लेमर जोड़ा गया है.

---विज्ञापन---

‘जॉली एलएलबी 3’ में हुए बदलाव

इसके अलावा बोर्ड ने पुलिस के एक सीन को जिसमें बुजुर्ग आदमी को प्रताड़ित किया जा रहा है, उसका टोन डाउन करने को कहा है. साथ ही एक डायलॉग को बदलकर ‘जानकी अम्मा का गांव सिर्फ एक…चेक मुंह पर फेंक के मारा’ किया गया है. इसके अलावा सीमा बिस्वास के कैरेक्टर जानकी के हाथ में जो फाइल है उसे भी ब्लर किया है. साथ ही फिल्म की शुरुआत में काल्पनिक स्थान और साल शामिल करने को कहा है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

इसके अलावा बोर्ड ने एक डायलॉग को बदला है और उस सीन के लोगों को भी बदलने की लिए कहा गया है. बोर्ड ने इन्हीं बदलावों के साथ फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी दी है. फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 19 सितंबर को थिएटर्स में एंट्री करने के लिए तैयार है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में गई मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट की जान, कार्डियक अरेस्ट ने छीनी Umer Shah की सांसें

First published on: Sep 16, 2025 09:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.