---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

16 फिल्में लगातार हुईं फ्लॉप, कभी वेटर तो कभी सेल्समैन का किया काम; आज हैं बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’

बॉलीवुड के सुपरस्टार ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों में काफी कुछ झेला है। शुरुआती दिनों में लगातार 16 फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी उनका जज्बा ढगमगाया नहीं और आज वो बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' के नाम से जाने जाते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 8, 2025 10:49

बॉलीवुड के जाने-माने सितारों ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल की है। तब कहीं जाकर आज ये सितारे फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले इन सितारे ने काफी कुछ झेला, तब कहीं जाकर अपने सपनों का मुकाम हासिल किया। आज हम ऐसे ही एक सितारे की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आउटसाइड होकर भी ये साबित कर दिखाया कि वो किसी से कम नहीं हैं। फिल्मों में आने से पहले इस सितारे ने वेटर से लेकर सेल्समैन तक का काम किया। वहीं मूवी में आकर भी स्ट्रगल कम नहीं हुई, लेकिन आज उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार अक्षय कुमार की। कल यानी 9 सितंबर को एक्टर अपना 57वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Kannappa के स्टार्स की फीस कितनी? Akshay Kumar को मिली बस इतनी रकम, 200 करोड़ है फिल्म का बजट

---विज्ञापन---

बचपन में स्पोर्ट्स में था इंटरेस्ट

अक्षय कुमार का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वहीं एक्टर के पिता भारतीय सेना में थे। अक्षय का बचपन दिल्ली के चांदनी चौक में बिता है। एक्टर बचपन से ही काफी क्रिएटिव थे पढ़ाई-लिखाई के बजाय उनका इंटरेस्ट खेल-कूद में ज्यादा था। वहीं जब उनके पिता यूनिसेफ के साथ काम करने लगे तो उनकी फैमिली मुंबई में आकर बस गई थी। पिता ने पैसा जमा कर उन्हें कर्राटे सीखाने के लिए थाईलैंड भेज दिया था।

पहली मूवी ही रही फ्लॉप

अक्षय कुमार ने थाईलैंड में जाकर पैसा कमाने के लिए वेटर और सेल्समैन का भी काम किया। एक्टर जब भारत आए तो उनका इंटरेस्ट मॉडलिंग में जाग उठा। बस फिर क्या था अक्षय ने स्टूडियो में जाकर फोटोशूट कराया और मॉडलिंग में उतर गए। इसके साथ ही उन्होंने जयेश सेठ के साथ असिस्टेंट फोटोग्राफर के रूप में भी काम किया। अक्षय कुमार ने मॉडलिंग के बाद फिल्मों में कदम रखा और उन्होंने ‘सौगंध’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि ये मूवी सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

कैसे बने बॉलीवुड के खिलाड़ी?

सौगंध के बाद उनकी “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” मूवी रिलीज हुई, इस मूवी ने एक्टर को रातोंरात स्टार बना दिया था। वहीं अक्षय ने आप की अदालत शो में एक बार कहा था कि शुरुआती दिनों में उनकी लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुई थी। उन्होंने स्टार बनने की उम्मीद तक छोड़ दी थी, लेकिन जब “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” रिलीज हुई तो उन्हें स्टारडम का स्वाद चखने का मौका मिला। इसके बाद से ही अक्षय का नाम ‘खिलाड़ी’ पड़ गया और उनकी कई फिल्में आई जो सुपरहिट साबित हुईं। आज अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग, एक्शन सीन्स और कॉमिक टाइमिंग के लिए खूब मशहूर हैं। 

यह भी पढ़ें: 5 हजार रुपये लेकर मुंबई पहुंचा था ये एक्टर, बिस्कुट-फ्रूटी से किया गुजारा; आज करोड़ों में है नेटवर्थ

First published on: Sep 08, 2025 10:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.