तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों मं रहते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बीच रेडिट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या होने वाला था?
रेडिट पर सामने आया वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक वीडियो सामने आया है, जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अजीत कुमार का 285 फीट ऊंचा कट-आउट अचानक से जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान आस-पास खूब सारे लोग मौजूद थे, जैसे ही लोगों ने देखा कि अजीत का 285 फीट ऊंचा कट-आउट गिर रहा है, तो सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-अधर भागने लगे।
THALA AJITH India's Biggest Cutout Collapsed
byu/affordtrusting inkollywood
तेज हवा की वजह से गिरा कट-आउट
वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौदूज लोग डरे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि तेज हवा की वजह से ये कट-आउट गिर गया। साथ ही ये भी अच्छी बात है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं बल्कि खबर लिखे जाने तक अजित कुमार ने इस घटना पर कोई रिएक्ट नहीं किया है। देखने वाली बात होगी कि इस पर अजित का कैसा रिएक्शन होगा?
‘गुड बैड अग्ली’ का फैंस कोल बेसब्री से इंतजार
वहीं, अब इस वीडियो पर यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसके अलावा अगर अजीत की बात करें तो उनकी नई फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फैंस एक्टर की इस फिल्म के बेहद एक्साइटेड हैं। अजीत की आने वाली इस फिल्म का निर्देशन अधीक रविचंद्रन ने किया है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। देखने वाली बात ये भी होगी कि फिल्म को टिकट खिड़की पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
यह भी पढ़ें- कुणाल कामरा ने क्यों खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा? ‘गद्दार’ टिप्पणी से जुड़ा मामला