Ajith Kumar Car Accident: साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अजीत कुमार अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। बीते कुछ दिनों पहले अजीत को लेकर खबर आई थी कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। इसके पहले भी दो बार अजीत की कार हादसे का शिकार हो चुकी है। इस बीच अब फिर से अजीत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में अभिनेता को कोई चोट नहीं आई है और वो ठीक हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल, GT4 European Series ने अपने एक्स अकाउंट पर अजीत कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अजीत कुमार की कार ट्रैक से बाहर सड़क पर खड़ी है और टूटी-फूटी नजर आ रही है। साथ ही आस-पास जो सामान पड़ा है, अजीत उसे साफ करने में मदद कर रहे हैं। इस हादसे में अजीत कुमार को कुछ नहीं हुआ है और वो बिल्कुल ठीक है। इसलिए घबराने की बात नहीं है।
Out of the race with damage, but still happy to help with the clean-up.
Full respect, Ajith Kumar 🫡
---विज्ञापन---📺 https://t.co/kWgHvjxvb7#gt4europe I #gt4 pic.twitter.com/yi7JnuWbI6
— GT4 European Series (@gt4series) July 20, 2025
अजीत कुमार ने जीता दिल
अजीत कुमार की कार ट्रैक पर खड़ी एक कार से टकरा गई और ये पूरा हादसा हो गया। वहीं, इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि नुकसान की वजह से रेस से बाहर हो गए हैं, लेकिन उन्होंने फिर भी सफाई करने में मदद की है और इसके लिए उन्हें (अजीत कुमार) पूरा सम्मान और बहुत खुशी हो रही है। अजीत कुमार का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि एके आप ठीक हैं? दूसरे यूजर ने कहा कि वो एक कमाल के इंसान हैं। तीसरे यूजर ने कहा कि वो हमेशा अच्छे से अपना ध्यान रखते हैं। एक और यूजर ने कहा कि वो हमारा एके है। एक ने लिखा कि उनकी बहादुरी कमाल है। एक और यूजर ने कहा कि अजीत कुमार, खेल फीलिंग। इस तरह यूजर्स ने वीडियो पर रिएक्ट किया है। अजीत कुमार की बात करें तो वो कार रेसिंग के शौकीन हैं और कई बार उनके साथ इस तरह के कार हादसे हो चुके हैं। हालांकि, वो हमेशा ही अपनी शेफ्टी का ध्यान रखते हैं।
यह भी पढ़ें- Ahaan Panday की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन हैं? जिन्होंने Saiyaara के लिए की एक्टर की तारीफ