तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार इन दिनों अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में पेट में तकलीफ के चलते उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे उनके फैंस की चिंता काफी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट की मांग कर रहे हैं।
फिल्मों से लेकर रेसिंग तक, हर मोर्चे पर एक्टिव
अजीत कुमार को केवल अभिनय के लिए नहीं, बल्कि उनके शानदार व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है। शूटिंग के दौरान जहां वो एक प्रोफेशनल कलाकार की तरह नजर आते हैं, वहीं शूटिंग के बाहर वो एक पैशनेट रेसर भी हैं। हाल ही में उन्होंने ‘विदामुईर्ची’ और ‘गुड बैड अग्ली’ जैसी फिल्मों की शूटिंग पूरी की है। इसके बाद वो यूरोप गए थे, जहां उन्होंने एक इंटरनेशनल कार रेसिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
Normal cheek up thney 🙄🙄🙄
Yaravthu sollunga 🙏🙏#Ajithkumar— DaDa🧢AK.🐉6.0 (@thala_richey) April 30, 2025
---विज्ञापन---
Guys I know we get excited when we see our favourite actors but please consider their safety and ensure they don’t get hurt!
Get well soon Thala #AjithKumar ❤️
— -OG-ARYAN-GOAT- (@JEEVANTHEGOATOG) April 30, 2025
अस्पताल में भर्ती हुए सुपरस्टार
सूत्रों के मुताबिक अजीत कुमार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुरूआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये एक नियमित हेल्थ चेकअप था, लेकिन पेट में असहजता की बात सामने आने के बाद फैंस में चिंता बढ़ गई। उनके मैनेजर सुरेश चंद्रा की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, जिससे फैंस की बेचैनी और भी बढ़ गई है।
पद्म भूषण सम्मान बना गौरव का पल
हाल ही में अजीत कुमार को भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके अद्भुत योगदान के लिए पद्म भूषण सम्मान से नवाजा। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें ये सम्मान प्रदान किया। इस दौरान उनकी पत्नी शालिनी और उनके बच्चे भी मौजूद थे। ये क्षण अजीत के परिवार और प्रशंसकों के लिए बेहद गर्व भरा और भावुक था। बाद में शालिनी ने मीडिया से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की।
चेन्नई लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत
पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद जब अजीत कुमार चेन्नई लौटे, तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरलाइंस स्टाफ और प्रशंसकों ने केक काटकर उनका सम्मान किया। अजीत ने सबको धन्यवाद दिया और जल्द ही फैंस से मिलने का वादा किया। उनका ये विनम्र स्वभाव एक बार फिर सबके दिल जीत गया।
लाइमलाइट से दूर लेकिन दिलों के करीब
अजीत कुमार भले ही मीडिया से दूरी बनाए रखते हों, लेकिन फैंस के दिलों में उनकी जगह हमेशा खास रही है। उनकी सादगी और मेहनत ने उन्हें एक ऐसे कलाकार के रूप में स्थापित किया है, जो ना केवल पर्दे पर बल्कि निजी जीवन में भी प्रेरणा का स्रोत हैं।
यह भी पढ़ें: Raid 2 ने एडवांस बुकिंग में दिखाया दम, रिलीज से पहले बटोर ली मोटी रकम