---विज्ञापन---

Ajay Devgn ‘कॉप’ बनकर जब जनता के आए सामने, कैसा रहा फिल्मों का हाल?

Ajay Devgn: अजय देवगन फिल्म 'सिंघम अगेन' ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में पुलिस के रोल में नजर आ चुके हैं। आइए जानते हैं कि किन फिल्मों में अजय ने पुलिस वाले का रोल अदा किया है और बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का कैसा हाल रहा है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 13, 2024 14:27
Share :
Ajay Devgn
Ajay Devgn

Ajay Devgn: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ अपना जलवा दिखा रही है। ये फिल्म दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म की टक्कर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल-भूलैया 3’ से हुई। हालांकि, फिर भी इसने अच्छी खासी कमाई की। ये फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कि अजय की वौ कौन-सी फिल्में हैं, जिनमें वो ‘कॉप’ बनकर आए और इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा?

‘पुलिस की वर्दी’ अजय का जलवा

ऐसा नहीं है कि अजय देवगन पहली बार पुलिस की वर्दी में बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। जी हां, इसके पहले भी एक्टर को कई बार पुलिसवाले के रोल में देखा जा चुका है। इसी के साथ अगर अजय की पुलिस वाले रोल की फिल्मों की बात करें तो इसमें सिंघम, सिंघम 2, आक्रोश, नाजायज, गंगाजल और इंसान शामिल हैं।

---विज्ञापन---

इंसान

अजय देवगन की इस फिल्म को कौन ही भूल सकता है। इस फिल्म में अजय के साथ अक्षय कुमार भी नजर आए थे और दोनों की इस जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में अजय ने पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा किया था। फिल्म तो लोगों को पसंद आई, लेकिन ये कमाई नहीं कर सकी। जी हां, ये फिल्म 8 करोड़ रुपये की कमा पाई थी और अपना बजट नहीं निकाल पाई और फ्लॉप साबित हुई।

---विज्ञापन---

सिंघम

ये अपने आपमें ही बेहद बड़ा नाम है। जी हां, ‘सिंघम’ का तो अपना ही फैनबेस है, जो बेहद पॉपुलर है। इस फिल्म को अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म माना जाता है। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 160 करोड़ रुपये का कारोबार किया और बड़ी हिट साबित हुई।

गंगाजल

फिल्म ‘गंगाजल’ अजय देवगन के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म को 3 से 4 करोड़ रुपये में ही बनाया गया था, लेकिन फिल्म ने 10 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म के कई सीन आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा में नजर आ जाते हैं।

सिंघम 2

100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही इसे लूटना शूरू कर दिया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 230 करोड़ रुपये रहा और इसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म के ही तीसरे पार्ट को अब रिलीज किया गया है, जो 300 करोड़ के करीब जा रहा है।

नाजायज

इस फिल्म में अजय देवगन के साथ नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम रोल अदा किया था। फिल्म वैसे तो दर्शकों को खूब पसंद आई थी, लेकिन ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई। हालांकि इस फिल्म के गानों को आज भी लोग पसंद करते हैं।

आक्रोश

इस फिल्म में अजय ही नहीं बल्कि नसीरुद्दीन शाह और अक्षय खन्ना भी लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी कमाल की थी और बजट 30 करोड़ था। बेहतरीन कहानी के बाद भी फिल्म अपना बजट नहीं निकाल पाई थी और 20 करोड़ ही कमा पाई थी।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर Sohail Pasha कौन? जिसने Salman Khan को दी धमकी

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 13, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें