Ajay Devgn Movie: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अभिनेता की फिल्मों का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है. साल 2025 में अजय की मोटे बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज तो जरूर हुई, लेकिन महाफ्लॉप निकली. अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है और ये ओटीटी पर आते ही छा गई है. इस वक्त फिल्म नंबर वन पर बनी हुई है. आइए जानते हैं कि यहां अजय की किस फिल्म की बात हो रही है?
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′
दरअसल, हम अजय की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 2025 की अगस्त महीने की रिलीज फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′ है. इस फिल्म को मोटे बजट में तैयार किया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 100 करोड़ रुपये के मोटे बजट में बनाया गया था, लेकिन ये सिर्फ 65 करोड़ रुपये की कमा पाई और सुपरफ्लॉप निकली.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म
अब अजय की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म ने ओटीटी पर आते ही ‘सैयारा’ जैसी सुपरहिट फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन पर बैठ गई है. फिल्म को ओटीटी पर लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है और ये दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गौरतलब है कि इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुई था.
टॉप 10 मूवीज चार्ट में पहले नंबर पर
साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ को भी मोटे बजट में तैयार किया गया था. इस फिल्म का बजट करीब 105 करोड़ रुपये का था. फिल्म टिकट खिड़की पर जाते ही छा गई और इस फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया. इस वक्त फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′ नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप 10 मूवीज चार्ट में पहले नंबर पर है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोब्रियाल, चंकी पांडे और कुब्बा सैत जैसे स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया है.
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg Death Case: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सिंगर की मौत का मामला, NIA या CBI को केस ट्रांसफर करने की मांग