जया बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा मे रहती हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों सास-बहू को लेकर कुछ ना कुछ सुनने में आता ही रहता है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर जया और ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन अपनी प्यारी बहू ऐश के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।
ऐश्वर्या और जया का वीडियो
दरअसल, ऐश्वर्या के एक फैनपेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मैं एक बहुत प्यारी और लवली गर्ल सी सास बनने जा रही हूं, जिसके पास ग्रेट वैल्यू और डिगनिटी है और प्यारी-सी स्माइल है। मैं फैमिली में आपका वेलकम करती हूं, आई लव यू। वहीं, जया की ये बातें सुनकर ऐश्वर्या इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोलीं जया बच्चन?
बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी से पहले का है, जिसमें वो ऐश्वर्या का अपनी फैमिली में स्वागत करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान का है, जब जया अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर जाती हैं। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
लोगों ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि काश, आप हमेशा ही उन्हें इतना प्यार और सम्मान देती। दूसरे यूजर ने कहा कि ये पुराना वीडियो है। तीसरे यूजर ने कहा कि ये सेम डायलॉग तो करिश्मा कपूर के लिए भी बोला था। एक और यूजर ने कहा कि ये बस शो करने के लिए है। एक और ने कहा कि ऐश्वर्या रो रही है। एक अन्य ने कहा कि इसमें रोने की क्या बात थी। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद किए हैं।

Aishwarya Rai, Jaya Bachchan
यह भी पढ़ें- ‘ऑक्सीजन मास्क और हाथ में पट्टी…’, आग हादसे के बाद सामने आई पवन कल्याण के बेटे की फोटो, जया प्रदा ने मांगी दुआ