हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Aishwarya Rai Bachchan क्यों पहुंचीं हाई कोर्ट? नाम और चेहरे से जुड़ा है मामला
एंटरटेनमेंट
Aishwarya Rai Bachchan क्यों पहुंचीं हाई कोर्ट? नाम और चेहरे से जुड़ा है मामला
Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन को मजबूरन हाई कोर्ट का रुख करना पड़ा है। एक्ट्रेस के चेहरे और आवाज के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। साथ ही उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने लिया कानून का सहारा। (Photo Credit- Social Media)
Share :
Aishwarya Rai Bachchan: बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने अब एक सख्त कदम उठाया है। एक्ट्रेस अब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची हैं। उन्हें कानून का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। एक्ट्रेस ने बिना उनकी इजाजत उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है। ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए मदद मांग रही हैं। दरअसल, बिना एक्ट्रेस की परमोशन या जानकारी के उनके नाम, तस्वीरों और आवाज का कमर्शियल चीजों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसपर एक्ट्रेस पाबंदी लगवाना चाहती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने खटखटाया HC का दरवाजा
अब कोर्ट का कहना है कि हर गुनेहगार के खिलाफ आदेश पारित किया जाएगा। दरअसल, लोग ऐश्वर्या राय बच्चन की एआई जेनरेटेड तस्वीरें बनाकर अपने फायदे के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्ट्रेस की शिकायत में दावा है कि उनकी एआई जेनरेटेड तस्वीरें कॉफी, मग, टी-शर्ट और बाकी चीजों को बेचने के लिए यूज की जा रही हैं। उनकी तस्वीरों को मॉर्फ भी किया जा रहा है और छेड़छाड़ करके उन्हें पोर्नोग्राफिक वीडियो में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
ऐश्वर्या राय बच्चन के वकील प्रवीण आनंद और ध्रुव आनंद ने इस मामले में मुकदमा दायर कर बताया है कि एक्ट्रेस के नाम, आवाज और वीडियो का प्रचार कर उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। उनकी तस्वीरों को अश्लील वीडियो में भी मॉर्फ किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि ऐशर्य राय बच्चन के नाम पर न सिर्फ पैसे कमाए जा रहे हैं, बल्कि तस्वीरों के गलत इस्तेमाल से यौन इच्छाओं को संतुष्ट किया जा रहा है।
आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले कई और सेलेब्स इस मुश्किल का सामना कर चुके हैं। उनके खुद के ससुर यानी अमिताभ बच्चन भी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में मदद की गुहार लगाते हुए नजर आए थे। जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के भी व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों का उल्लंघन हो चुका है। अब कोर्ट इस मामले को संवेदनशील तरीके से हैंडल कर रहा है।
Aishwarya Rai Bachchan: बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने अब एक सख्त कदम उठाया है। एक्ट्रेस अब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची हैं। उन्हें कानून का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। एक्ट्रेस ने बिना उनकी इजाजत उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है। ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए मदद मांग रही हैं। दरअसल, बिना एक्ट्रेस की परमोशन या जानकारी के उनके नाम, तस्वीरों और आवाज का कमर्शियल चीजों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसपर एक्ट्रेस पाबंदी लगवाना चाहती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने खटखटाया HC का दरवाजा
अब कोर्ट का कहना है कि हर गुनेहगार के खिलाफ आदेश पारित किया जाएगा। दरअसल, लोग ऐश्वर्या राय बच्चन की एआई जेनरेटेड तस्वीरें बनाकर अपने फायदे के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्ट्रेस की शिकायत में दावा है कि उनकी एआई जेनरेटेड तस्वीरें कॉफी, मग, टी-शर्ट और बाकी चीजों को बेचने के लिए यूज की जा रही हैं। उनकी तस्वीरों को मॉर्फ भी किया जा रहा है और छेड़छाड़ करके उन्हें पोर्नोग्राफिक वीडियो में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
ऐश्वर्या राय बच्चन के वकील प्रवीण आनंद और ध्रुव आनंद ने इस मामले में मुकदमा दायर कर बताया है कि एक्ट्रेस के नाम, आवाज और वीडियो का प्रचार कर उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। उनकी तस्वीरों को अश्लील वीडियो में भी मॉर्फ किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि ऐशर्य राय बच्चन के नाम पर न सिर्फ पैसे कमाए जा रहे हैं, बल्कि तस्वीरों के गलत इस्तेमाल से यौन इच्छाओं को संतुष्ट किया जा रहा है।
आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले कई और सेलेब्स इस मुश्किल का सामना कर चुके हैं। उनके खुद के ससुर यानी अमिताभ बच्चन भी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में मदद की गुहार लगाते हुए नजर आए थे। जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के भी व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों का उल्लंघन हो चुका है। अब कोर्ट इस मामले को संवेदनशील तरीके से हैंडल कर रहा है।