Ahaan Panday-Aneet Padda: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ जबसे रिलीज हुई है, तबसे ही फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई फिल्म की तारीफ करता नजर आ रहा है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है। इस बीच अब सुनने में आया है कि अनीत और अहान ऑफ स्क्रीन भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
क्यों उड़ी डेटिंग रूमर्स?
दोनों में से किसी ने भी अभी इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन गॉसिप टाउन में ये बातें हो रही हैं। हाल ही में अनीत और अहान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अहान एक फीमेल फैन के साथ सेल्फी ले रहे थे और अनीत उन्हें बेहद प्यार से निहार रही थीं। इतना ही नहीं बल्कि चर्चा तो ये भी है कि दोनों एक-साथ सिंगापुर में शॉपिंग करते हुए भी स्पॉट हुए हैं।
ऑनस्क्रीन जोड़ी को मिला लोगों का प्यार
जब पैप्स के कैमरों की नजर दोनों पर पड़ी तो दोनों ने थोड़ी दूरियां बनाई। अब अहान और अनीत के बीच क्या चल रहा है, ये तो वो दोनों ही जानते हैं, लेकिन अगर इस ऑनस्क्रीन जोड़ी को लेकर उड़ रही ये अफवाह सच है, तो बी-टाउन को एक नया कपल मिल जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि अहान या अनीत इन रूमर्स पर क्या रिएक्शन देते हैं?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: फाइनल बातचीत में अनुपमा फेम स्टार, क्या शो में आएंगे नजर?