---विज्ञापन---

Hina Khan के बाद अब मशहूर सिंगर Camila Campos को हुआ कैंसर, 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं सिंगर

Singer Diagnosed Cancer During Pregnancy: मशहूर सिंगर कैमिला कैम्पोस (Camila Campos) ने अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया उन्हें 4 स्टेज का कैंसर है। सिंगर इस वक्त 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं ऐसे में कैंसर की खबर ने उनके सभी फैंस का दिल तोड़ दिया है। किसी तरह सिंगर खुद को संभाल रही है और इलाज ले रही हैं। क्या है पूरा मामला, देखिए इस रिपोर्ट में।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 26, 2024 11:03
Share :
Singer Diagnosed Cancer During Pregnancy
Singer Diagnosed Cancer During Pregnancy

Singer Diagnosed Cancer During Pregnancy: हाल ही में टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस हिना खान के कैंसर की खबर ने सभी फैंस को दुखी कर दिया था। हिना की खबर से इंडस्ट्री में भी सभी को शॉक लगा था। इस वक्त अभिनेत्री थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हालांकि लगातार हिना अपने फैंस के साथ अपनी जर्नी को शेयर करके पॉजिटिव रहने की बात कर रही थी। इसी बीच अब एक सिंगर के चौथी स्टेज की कैंसर से जूझने की खबर आ रही है। जी हां फैंस अभी हिना खान के सदमे से बाहर भी नहीं आए थे कि मशहूर सिंगर ने कैंसर होने की जानकारी शेयर की है, वो भी तब जब वो प्रेग्नेंट हैं और दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

ब्राजील की सिंगर ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल ब्राजील की फेमस सिंगर 29 वर्षीय कैमिला कैम्पोस इस वक्त 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं, फैंस का दिल तब टूट गया जब सिंगर ने शेयर किया कि वो 4 स्टेज के घातक कैंसर का सामना कर रही हैं। वो अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी ही कर रही थी कि उन्हें पता चला कि वो खतरनाक कैंसर का शिकार हो गई हैं। इस खबर ने न सिर्फ सिंगर को बल्कि उनके सभी फैंस को भी सदमा दे दिया। कैमिला कैम्पोस की फैमिली को भी भारी धक्का लगा। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो गए।

---विज्ञापन---

 

कैमिला हो गईं इमोशनल

कैमिला कैम्पोस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा कि इस महीने की शुरुआत में ही उन्हें पता चला है कि वो ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रही हैं। उन्हें 4 स्टेज का कैंसर है यानी ट्यूमर उनकी बॉडी में पहले से ही हड्डियों तक फैल चुका है। वो इस वक्त 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं इसलिए ट्यूमर की वजह से उनके होने वाले बच्चे पर भी नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है, हो सकता है कि बच्चा बड़ा ही ना हो। सिंगर ने इमोशनल होकर अपनी पोस्ट में बताया है कि ‘मैं उम्मीद कर रही हूं कि मेरी अजन्मी बेटी की हेल्थ इस वक्त अच्छी होगी क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर एम्ब्रियो तक अभी नहीं फैला है। हालांकि डॉक्टर कर रहे हैं कि ऐसा भविष्य में संभव है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Camila Campos (@camilacamposp)

कीमोथेरेपी से गिर रहे सिंगर के बाल

अपनी पोस्ट में ही सिंगर ने बताया है कि ‘कैंसर होने की वजह से उनके सिर के बाल भी झड़ने लगे हैं। कीमोथेरेपी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें काफी दर्द होता है। ऐसे में उसका असर उनकी प्रेग्नेंसी पर भी पड़ सकता है। उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इससे बच्चे के शारीरिक अंगों पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।’

कैमिला कैम्पोस ने फुटबॉलर से की शादी

आपको बता दें कैमिला कैम्पोस ने फुटबॉल स्टार लियो जगुएरो से शादी की थी। इन दोनों की पहले से ही एक बेटी है जिसका नाम बेला है। अब कपल को अपने दूसरे बच्चे का इंतजार है। फिलहाल सिंगर का ट्रीटमेंट चल रहा है। ऐसे में उनके फैंस ने भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। साथ ही फैंस ने उनके होने वाले बच्चे के स्वस्थ होने की भी दुआएं की हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3: फिनाले से पहले विनर कैंडिडेट की गेम एक्स्पोज़, टॉप 5 से हुआ आउट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 26, 2024 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें