---विज्ञापन---

भूलकर भी पेरेंट्स के साथ ना देखें ये 5 फिल्में, नहीं तो बोल्ड सीन से हो जाएंगे असहज!

Movies That You Should Watch Alone: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आप अकेले ही देखें तो ही बेहतर हो सकता है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 22, 2025 10:19
Share :
Movies That You Should Watch Alone
Movies That You Should Watch Alone

Movies That You Should Watch Alone: आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में एडल्ट कंटेंट का बोलबाला है। इन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलती हैं, जो इंटीमेसी और बोल्ड सीन से भरपूर होती हैं। अब इन प्लेटफॉर्म्स पर सेंसर बोर्ड का हस्तक्षेप नहीं होता, जिसकी वजह से दर्शकों को बिना किसी रोक-टोक के गहरी रोमांटिक और कभी-कभी विवादास्पद सीन्स देखने का मौका मिलता है। अगर आप भी वीकेंड पर कुछ ऐसी सीरीज देखना चाहते हैं जो आपके रूम का टेम्प्रेचर बढ़ा दें, तो ये वेब सीरीज जरूर देखें।

फ से फैंटसी (Fuh Se Fentasy)

जियो सिनेमा पर मौजूद ‘फ से फैंटसी’ एक ऐसी वेब सीरीज है, जो पूरी तरह से रोमांस और बोल्डनेस से भरी हुई है। जैसे ही नाम से ये सीरीज का अंदाजा लगता है, ये एक यूथ ड्रिवन स्टोरी है, जो आजकल के रिलेशनशिप्स और उलझे रिश्तों को बखूबी दर्शाती है। इस सीरीज में गहरी डिजायर और रिश्तों के उन पहलुओं को दिखाया गया है, जो आमतौर पर पर्दे पर नहीं आते। इसकी कहानी में रोमांस और इंटीमेसी की भरमार है, जो दर्शकों को बांधने में कामयाब रहती है।

---विज्ञापन---

तड़प (Tadap)

अगर आप रोमांटिक ड्रामा के शौकिन हैं, तो जियो सिनेमा पर उपलब्ध फिल्म ‘तड़प’ एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये फिल्म दो प्रेमियों के बीच अलगाव के बाद की तड़प और दर्द को दर्शाती है। इसमें गहरे रोमांटिक सीन और इमोशंस का संगम है, जो किसी भी रोमांस प्रेमी को जोड़ने के लिए काफी हैं। यह फिल्म खासकर अकेले देखने के लिए आदर्श है, क्योंकि इसके इंटीमेट सीन्स दर्शकों को गहरे इमोशनल प्रभाव में डाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

फिफ्टी शेड्स फ्रीड (Fifty Shades Freed)

‘फिफ्टी शेड्स’ सीरीज का एक और हिस्सा ‘फिफ्टी शेड्स फ्रीड’ जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। इस सीरीज में क्रिस्टियन और एना की प्रेम कहानी को एक अलग मोड़ पर दिखाया गया है। इंटीमेसी और रोमांस की भरमार इस सीरीज की विशेषता है। इसमें दो प्रेमियों की जिंदगी के गहरे पहलुओं को खूबसूरती से पेश किया गया है। इस सीरीज को देखने के लिए आपको जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जो बेहद सुलभ और किफायती है।

बेकाबू (Bekaboo)

अगर आप कुछ बोल्ड और चैलेंजिंग देखना चाहते हैं, तो जियो सिनेमा पर उपलब्ध ‘बेकाबू’ एक आदर्श सीरीज है। ये हिंदी वेब सीरीज पूरी तरह से एडल्ट कंटेंट से भरी हुई है और इसमें कई ऐसे सीन हैं जो बेहद बोल्ड और इंटीमेट हैं। इस सीरीज को देखने से पहले आपको अपनी निजी जगह का ध्यान रखना होगा, क्योंकि इसके सीन काफी सेंसिटिव हैं और इनमें इंटीमेसी की भरमार है।

गंदी बात (Gandi Baat)

‘गंदी बात’ एक और सीरीज है जो जियो सिनेमा पर उपलब्ध है, और इसका नाम ही काफी कुछ कह देता है। ये सीरीज एडल्ट सीन और इंटीमेसी से भरी हुई है। इसके सीन इतने बोल्ड हैं कि इसे परिवार के साथ देखना बिल्कुल भी सही नहीं होगा। ये सीरीज खासकर उन दर्शकों के लिए है जो रोमांस और इंटीमेसी के मसालेदार सीन्स का आनंद लेना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, ब्रेकअप की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 22, 2025 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें