---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अभी तो पार्टी…’, इंडिया में इंस्टा बैन पर होने पर Adnan Siddiqui का रिएक्शन

पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने भारत द्वारा इंस्टाग्राम बैन करने पर अपना रिएक्शन दिया है। अदनान के रिएक्शन से लग रहा है कि हिंदुस्तान का ऐसा करना उन्हें रास नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 4, 2025 08:55
Adnan Siddiqui
Adnan Siddiqui

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाक के खिलाफ एक्शन को लेकर सख्ती बरती हुई है। जी हां, हिंदुस्तान ने पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट क्या बैन किए कि पाकिस्तानी बौखला गए। सोशल मीडिया पर कोई ना कोई स्टार आए दिन इस मसले पर कुछ ना कुछ कहता नजर आ ही जाता है। इस बीच अब पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि उनका क्या कहना है?

अदनान सिद्दीकी ने किया रिएक्ट

दरअसल, lougpakistan नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने अदनान सिद्दीकी का एक बयान शेयर किया है, जो उन्होंने इंडिया में इंस्टाग्राम बैन होने पर दिया है। इस मसले पर अदनान का कहना है कि मेरा इंस्टाग्राम तो अभिनंदन बन गया है, बॉर्डर क्रॉस किया और पकड़ा गया, लेकिन इंडिया से भूल गया कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है। अदनान के इस रिएक्शन से साफ है कि उन्हें भारत द्वारा अपना इंस्टा बैन किया जाना रास नहीं आया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Loug (@lougpakistan)

लोगों ने किए कमेंट्स

वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अदनान सिद्दीकी की फोटो तो पहले असली लगा लो। दूसरे यूजर ने कहा कि पार्टी नहीं दिवाली शुरू होगी। तीसरे यूजर ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है। चौथे यूजर ने कहा कि ये लोग रो क्यों रहे हों? एक और ने कहा कि पार्टी करने के लिए खाना-पानी और पैसे हैं। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

Adnan Siddiqui

Adnan Siddiqui

बौखला उठा है पाक

गौरतलब है कि जबसे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाई है, तबसे ही पाकिस्तान बौखला उठा है। हिंदुस्तान की देखादेखी पाक ने भी भारत की कई चीजों पर रोक लगाई, लेकिन भले ही भारत ने पाक पर कितनी भी पाबंदी लगा दी हो, लेकिन पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। रह-रहकर वो कुछ ना कुछ ऐसा कर ही देता है, जिससे हिंदुस्तान को सख्त होना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- ‘कोई आपको घर से निकाल दे…’, Urwa Hocane ने पाक स्टार्स को लेकर कही ये बात

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 04, 2025 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें