बॉलीवुड में कई सितारे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स से भी ऑडियंस को दीवाना बनाया है. इन सितारों के लुक्स पर लड़कियां फिदा रहती हैं. इनमें से आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने लुक्स से तहलका मचाया हुआ है. ‘आशिकी’ कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले इस सितारे की कई फिल्में ऐसी भी रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आकर गिरीं. वहीं इस सितारे को एक्टर की जगह क्रिकेटर बनना था. जी हां हम बात कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर की. आदित्य कल यानी 16 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको आदित्य के बारे में डिटेल में बताते हैं.
एक्टिंग की शुरुआत
आदित्य रॉय कपूर ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान और अजय देवगन की ‘लंदन ड्रीम्स’ से की थी. साल 2009 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं इस फिल्म से भले ही आदित्य ने डेब्यू किया हो लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली थी. वहीं इसके बाद साल 2010 में आदित्य रॉय कपूर अक्षय कुमार की ‘एक्शन रीप्ले’ मूवी में भी नजर आए. लेकिन इस फिल्म ने भी आदित्य को लाइमलाइट से दूर ही रखा.
यह भी पढ़ें: Metro…In Dino Movie Review: मेट्रो इन दिनों में एक साथ 4 रोमांटिक कहानियां, थियेटर बुलाने को करेंगी मजबूर
‘आशिकी 2’ से मिली पहचान
आदित्य के लिए साल 2013 टर्निंग पॉइंट रहा. इस साल आदित्य रॉय कपूर की ‘आशिकी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. वहीं ये वही फिल्म है जिसने आदित्य रॉय कपूर को स्टारडम दिया. ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं इस साल आदित्य रॉय कपूर अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आए थे. इस फिल्म में आदित्य के साथ-साथ सारा अली खान भी लीड रोल में थीं.
यह भी पढ़ें: Nia Sharma ने Aditya Roy Kapur को मुंह पर किया रिजेक्ट, Laughter Chefs में हुई एक्टर की बेइज्जती!
बनना चाहते थे क्रिकेटर
आदित्य ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो बचपन में क्रिकेट बनना चाहते थे, क्योंकि वो जब छोटे थे तो उन्हें क्रिकेट में काफी इंटरेस्ट था. वहीं आदित्य के बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर एक फिल्ममेकर हैं और उनके दूसरे भाई क्रुणाल रॉय कपूर भी आदित्य की तरह ही एक्टर हैं. इस वजह से भी आदित्य का एक्टिंग की दुनिया में इंटरेस्ट पढ़ा और उन्होंने फिल्मों में आने का मन बना लिया था. आज आदित्य एक जाने-माने स्टार बन गए हैं.










